{"_id":"6962a5c572e1dd052909bd4b","slug":"truck-crushes-child-in-laharpur-sitapur-news-c-102-1-slko1055-147947-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: लहरपुर में ट्रक ने बालक को रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: लहरपुर में ट्रक ने बालक को रौंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।
विज्ञापन
लहरपुर। भदफर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को बालक को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
रेउसा के मोइया खानपुर गांव निवासी अभिनव उर्फ अन्ना (12) लहरपुर के भदफर स्थित अपनी ननिहाल आया हुआ था। दोपहर में वह चौराहे पर गया था। इसी बीच लखीमपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके से भाग रहे ट्रक और उसके चालक को अपने वाहन से दौड़ाकर रोक लिया।
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही अभिनव के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चौराहे पर भीड़ लग गई। पुलिसकर्मियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराध निरीक्षक साबिर अली ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
इमलिया सुल्तानपुर। सहादतनगर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम वाहन की टक्कर से विनोद कुमार (27) की मौत हो गई। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।
सहादतनगर निवासी विनोद कुमार (27) देर शाम सीतापुर गोला मार्ग स्थित सहादतनगर चौराहे गए थे। इस दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने उन्हें सीएचसी ऐलिया भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सीएचसी में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वाहन की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
रेउसा के मोइया खानपुर गांव निवासी अभिनव उर्फ अन्ना (12) लहरपुर के भदफर स्थित अपनी ननिहाल आया हुआ था। दोपहर में वह चौराहे पर गया था। इसी बीच लखीमपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके से भाग रहे ट्रक और उसके चालक को अपने वाहन से दौड़ाकर रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही अभिनव के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चौराहे पर भीड़ लग गई। पुलिसकर्मियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराध निरीक्षक साबिर अली ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
इमलिया सुल्तानपुर। सहादतनगर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम वाहन की टक्कर से विनोद कुमार (27) की मौत हो गई। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।
सहादतनगर निवासी विनोद कुमार (27) देर शाम सीतापुर गोला मार्ग स्थित सहादतनगर चौराहे गए थे। इस दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने उन्हें सीएचसी ऐलिया भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सीएचसी में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वाहन की तलाश की जा रही है।