{"_id":"693085e1f6039b1358046c4c","slug":"report-the-death-of-a-pregnant-woman-and-get-incentives-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145477-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: प्रसूता की मौत की सूचना दो, प्रोत्साहन राशि पाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: प्रसूता की मौत की सूचना दो, प्रोत्साहन राशि पाओ
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिले में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने बुधवार को एक अनूठी पहल की है। उन्होंने बुधवार को 104 टोल फ्री नंबर जारी किया। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मातृ मृत्यु या गर्भावस्था, प्रसव या गर्भ समापन की मृत्यु की सूचना दे सकेगा। इस सूचना का सत्यापन करने पर जानकारी सही मिली तो सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
डीएम ने भरोसा जताया कि इससे जिले में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में प्रभावी मदद मिलेगी। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ही टोल फ्री नंबर 104 जारी किया हैै। इसका उद्देश्य जिले में होने वाली सभी मातृ मृत्यु की तत्काल जानकारी जुटाना है। इसके आधार पर उन कारणों के निराकरण के लिए प्रभावी सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार हो सकेगी। साथ ही लोगों को भी इस दिशा में जागरूक किया जा सकेगा। मातृ मृत्यु की 24 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने वाले को ही सत्यापन बाद प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रसव के बाद प्रसूता की 42 दिन बाद तक होने वाली मौत की सूचना भी इस टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। (संवाद)
Trending Videos
डीएम ने भरोसा जताया कि इससे जिले में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में प्रभावी मदद मिलेगी। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ही टोल फ्री नंबर 104 जारी किया हैै। इसका उद्देश्य जिले में होने वाली सभी मातृ मृत्यु की तत्काल जानकारी जुटाना है। इसके आधार पर उन कारणों के निराकरण के लिए प्रभावी सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार हो सकेगी। साथ ही लोगों को भी इस दिशा में जागरूक किया जा सकेगा। मातृ मृत्यु की 24 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने वाले को ही सत्यापन बाद प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रसव के बाद प्रसूता की 42 दिन बाद तक होने वाली मौत की सूचना भी इस टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन