{"_id":"68c314f0b4e665d6220ffeb0","slug":"secretary-suspended-for-drinking-alcohol-in-hargaon-block-premises-sitapur-news-c-102-1-slko1052-140125-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: हरगांव ब्लॉक परिसर में जाम छलकाने वाला सचिव सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: हरगांव ब्लॉक परिसर में जाम छलकाने वाला सचिव सस्पेंड
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरगांव (सीतापुर)। हरगांव ब्लॉक परिसर में सोमवार को शराब की महफिल सजाने और जुआ खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले में सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने सचिव बृजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्हें खैराबाद ब्लॉक से संबद्ध करते हुए बीडीओ खैराबाद को जांच अफसर नामित किया है।
वायरल वीडियो में हरगांव विकास खंड कार्यालय परिसर स्थित सचिव कार्यालय में शराब पीने, सिगरेट पीने, गाली-गलौज करने और ताश के पत्तों के खेल में हजारों रुपये के दांव लगाने जैसी गतिविधियां दिखाई दे रही थीं। इस मामले में सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उन्होंने अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान लेकर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया कि यह आचरण सरकारी सेवक की गरिमा और सेवा नियमों के विपरीत है। निलंबन अवधि में बृजेश कुमार सिंह को खंड विकास कार्यालय खैराबाद से संबद्ध किया गया है।
जांच की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी खैराबाद को सौंपी गई है। वह 15 दिन में जांच रिपोर्ट देंगे। वायरल वीडियो में प्रधान के पुत्र अध्यापक वसीम भी दिखाई दे रहे थे। हालांकि उनके खिलाफ किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई। (संवाद)

Trending Videos
वायरल वीडियो में हरगांव विकास खंड कार्यालय परिसर स्थित सचिव कार्यालय में शराब पीने, सिगरेट पीने, गाली-गलौज करने और ताश के पत्तों के खेल में हजारों रुपये के दांव लगाने जैसी गतिविधियां दिखाई दे रही थीं। इस मामले में सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान लेकर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया कि यह आचरण सरकारी सेवक की गरिमा और सेवा नियमों के विपरीत है। निलंबन अवधि में बृजेश कुमार सिंह को खंड विकास कार्यालय खैराबाद से संबद्ध किया गया है।
जांच की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी खैराबाद को सौंपी गई है। वह 15 दिन में जांच रिपोर्ट देंगे। वायरल वीडियो में प्रधान के पुत्र अध्यापक वसीम भी दिखाई दे रहे थे। हालांकि उनके खिलाफ किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई। (संवाद)