सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   9 out of 10 water coolers are giving hot water, one is faulty

Sonebhadra News: 10 में से 9 वाटर कूलर दे रहे गर्म पानी, एक खराब

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 11 May 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
9 out of 10 water coolers are giving hot water, one is faulty
loader
सोनभद्र। जिले की इकलौती नगर पालिका परिषद में राहगीरों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए लगे 10 में से 9 वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। एक वाटर कूलर खराब है। नगर क्षेत्र में 14 स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंपों में से 10 खराब हैं। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार लोग हैंडपंपों की मरम्मत नहीं करा सके हैं। दो-तीन स्थानों पर सरकारी हैंडपंप के ऊपर का पूरा हिस्सा ही गायब है।
विज्ञापन
Trending Videos

नगर पालिका प्रशासन की तरफ से दो साल पहले नगर क्षेत्र में 10 सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर लगवाए गए हैं। इनको लगाने में लाखों रुपये खर्च हुए हैं। दो साल में वाटर कूलर या ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी दे रहे हैं। रविवार की तपती दोपहरी में पड़ताल की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला थाना के पास स्थित वाटर कूलर में चार टोंटी लगी है। दो टोंटी से पानी नहीं आता है। दो टोंटी सही है, मगर ठंडे की जगह गर्म पानी निकल रहा है। इस संबंध में पास में दुकान लगाने वाले शंभू का कहना है कि जब से वाटर कूलर लगा है, ठंडा पानी नहीं मिला है।
स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह जाने वाले मार्ग पर लगा वाटर कूलर खराब पड़ा है। वाटर कूलर का स्टार्टर खराब है। इसकी मरम्मत नगर पालिका प्रशासन की तरफ से नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में आसपास के दुकानदार एवं राहगीरों को दूसरे स्थान से पानी लाना पड़ता है। नई मस्जिद के पास लगा वाटर कूलर भी गर्म पानी दे रहा है। इसी तरह अन्य स्थानों पर लगे वाटर कूलर भी ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी दे रहे हैं। इससे न तो स्थानीय दुकानदारों की प्यास बुझ पा रही है न ही राहगीरों को गला तर करने के लिए ठंडा पानी मिल रहा है।

हैंडपंप के ऊपर के हिस्से गायब
नगर पालिका परिषद सोनभद्र की नई बस्ती, ब्रह्मनगर और कम्हारी मोहाल में लगे 14 सरकारी हैंडपंपों की रविवार को पड़ताल की गई। इसमें से 10 हैंडपंप खराब मिले। चार हैंडपंप खराब मिले। नगर स्थित नई मस्जिद से कचहरी मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ कुल मिलाकर आठ स्थानों पर सरकारी हैंडपंप लगे हैं। इसमें सिर्फ तीन स्थानों पर सरकारी हैंडपंप चालू हालत में मिले। जबकि पांच हैंडपंप खराब हैं। इसमें एक हैंडपंप के ऊपर का हिस्सा गायब मिला। इसी तरह दरोगा जी की गली के पास, कम्हारी प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर लगा सरकारी हैंडपंप, एमवीएम स्कूल के पास, ब्रम्हनगर में ब्रम्हबाबा मंदिर के पास और छठवीं गली मोड़ सहित 10 स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंप खराब मिले। छठवीं गली के मोड़ पर लगे हैंडपंप के ऊपर का हिस्सा गायब है। जबकि नई मस्जिद के पास सहित नई बस्ती में सड़क किनारे लगे तीन हैंडपंप चालू स्थिति में मिले। दरोगा जी की गली के पास में भी एक हैंडपंप चालू मिला।
नगर में लगे सरकारी हैंडपंपों की मरम्मत कराई जा रही है। जिन इलाकों हैंडपंप नहीं चल पा रहे हैं, सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है, उन इलाकों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। - विजय कुमार यादव, ईओ-नगर पालिका परिषद सोनभद्र।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed