{"_id":"6967fda5bb689f0fc3090e66","slug":"arvind-of-sirsa-defeated-chinni-of-hajipur-sonbhadra-news-c-194-1-svns1039-140422-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सिरसा के अरविंद ने हाजीपुर के चिन्नी को दी पटकनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सिरसा के अरविंद ने हाजीपुर के चिन्नी को दी पटकनी
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के लोढ़ी गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर बजरंग दल की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में 500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की कुश्तियों में पहलवानों ने दमखम दिखाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर दंगल का शुभारंभ किया। आयोजक राजकुमार यादव और मन्नू यादव ने बताया कि सबसे चर्चित कुश्ती सिरसा के पहलवान अरविंद और हाजीपुर के पहलवान चिन्नी के बीच 30 हजार की इनामी रही।
मुकाबले में अरविंद ने दमदार दांव-पेंच दिखाते हुए चिन्नी को पटखनी दे दी। अन्य मुकाबलों में हाजीपुर के चंद्रीप ने नौडिहा के अजय पहलवान को हराया, रानीतारा के अंशू ने नौडिहा के वीरेंद्र को मात दी।
नौगढ़ के शिवपाल यादव ने हाजीपुर के चुलबुल को पछाड़ा, जबकि बरक के सुरेश ने मधुपुर के बाबू लोहार को पराजित किया। दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी, डॉ. अशोक यादव, डॉ. एचपी सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर दंगल का शुभारंभ किया। आयोजक राजकुमार यादव और मन्नू यादव ने बताया कि सबसे चर्चित कुश्ती सिरसा के पहलवान अरविंद और हाजीपुर के पहलवान चिन्नी के बीच 30 हजार की इनामी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकाबले में अरविंद ने दमदार दांव-पेंच दिखाते हुए चिन्नी को पटखनी दे दी। अन्य मुकाबलों में हाजीपुर के चंद्रीप ने नौडिहा के अजय पहलवान को हराया, रानीतारा के अंशू ने नौडिहा के वीरेंद्र को मात दी।
नौगढ़ के शिवपाल यादव ने हाजीपुर के चुलबुल को पछाड़ा, जबकि बरक के सुरेश ने मधुपुर के बाबू लोहार को पराजित किया। दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी, डॉ. अशोक यादव, डॉ. एचपी सिंह आदि मौजूद रहे।
