{"_id":"6967fe98e69bf537460ea5b6","slug":"married-woman-beaten-and-thrown-out-of-the-house-after-not-getting-dowry-fir-lodged-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-140439-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: दहेज में नहीं मिली बाहक तो विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: दहेज में नहीं मिली बाहक तो विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस विवाहिता की पिटाई कर घर से बाहर निकाले जाने के मामले में वाराणसी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, उसकी मदद के लिए सोनभद्र पुलिस आगे आई है। एसपी के निर्देश पर शाहगंज थाने में पति, सास, ससुर और मकान मालकिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तहरीर में विवाहिता के गहने छीन लेने, एतराज पर उसके पति से भी गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है।
थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी राधिका सोनी ने गत छह जनवरी को एसपी अभिषेक वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपा था। बताया था कि उसकी वाराणसी के सिगरा में प्रदीप होटल के मकान में रहने वाले बाबू सेठ से 26 अप्रैल 2023 को शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज में बाइक न मिलने पर प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे 10 माह पूर्व एक बेटा भी पैदा हुआ। बावजूद ससुरालियों के रवैए में कोई बदलाव नहीं आया। आरोप है कि गत 26 दिसंबर की रात 10 बजे उसे पति, सास सवित्रा, ससुर मुराली और मकान मालकिन ने मारपीट कर बाहर निकाल दिया।
27 दिसंबर को फोन पर उसके पिता श्रीराम ने ससुराल के लोगों से बात करनी चाही तो उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। उन्होंने सिगरा थाने में शिकायत की। बावजूद ससुराल के लोग पीड़िता के जेवरात छिन लिए और लिए ओर उसे वहां रहने से मना कर दिए। तब पिता उसे लेकर जिले के मेडिकल काॅलेज पहुंचे। यहां उसका दवा-इलाज कराया। एसपी ने तत्काल शाहगंज पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज के मुताबिक बीएनएस की संबंधित धाराओं और डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई अजय श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी राधिका सोनी ने गत छह जनवरी को एसपी अभिषेक वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपा था। बताया था कि उसकी वाराणसी के सिगरा में प्रदीप होटल के मकान में रहने वाले बाबू सेठ से 26 अप्रैल 2023 को शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज में बाइक न मिलने पर प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे 10 माह पूर्व एक बेटा भी पैदा हुआ। बावजूद ससुरालियों के रवैए में कोई बदलाव नहीं आया। आरोप है कि गत 26 दिसंबर की रात 10 बजे उसे पति, सास सवित्रा, ससुर मुराली और मकान मालकिन ने मारपीट कर बाहर निकाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 दिसंबर को फोन पर उसके पिता श्रीराम ने ससुराल के लोगों से बात करनी चाही तो उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। उन्होंने सिगरा थाने में शिकायत की। बावजूद ससुराल के लोग पीड़िता के जेवरात छिन लिए और लिए ओर उसे वहां रहने से मना कर दिए। तब पिता उसे लेकर जिले के मेडिकल काॅलेज पहुंचे। यहां उसका दवा-इलाज कराया। एसपी ने तत्काल शाहगंज पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज के मुताबिक बीएनएस की संबंधित धाराओं और डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई अजय श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
