{"_id":"68effb660e8475ff1004656c","slug":"committees-received-17300-quintals-of-dap-for-rabi-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-135960-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: रबी के लिए समितियों को मिली 17300 क्विंटल डीएपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: रबी के लिए समितियों को मिली 17300 क्विंटल डीएपी
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। रबी फसलों की बोआई के लिए जिले 17300 क्विंटल डीएपी उपलब्ध कराई गई है। 67 साधन सहकारी समितियों और 12 एग्री जंक्शन को खाद भेज दी गई है। किसानों को प्रति हेक्टेयर पांच बोरी डीएपी, सात बोरी यूरिया वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति के बाद 14 अक्तूबर को डीएपी का आवंटन हुआ है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 67 सहकारी समितियों, इफको के 12 एग्री जंक्शन और आईएफएफडीसी उर्वरक बिक्री केंद्रों को 17300 क्विंटल डीएपी का आवंटन हुआ है। पीसीएफ की तरफ से साधन सहकारी समितियों औरउर्वरक बिक्री केंद्रों में डीएपी भेजी जा रही है। बताया कि यूरिया 266.50 और डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से किसानों को मिलेगी। एक किसान को प्रति हेक्टेयर पांच बोरी डीएपी और सात बोरी यूरिया के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।
-- -
कालाबाजारी की दर्ज कराएं शिकायत
एआर कोआपरेटिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति/केंद्र से निर्धारित मूल्य पर ही खाद प्राप्त करें। यदि कहीं कालाबाजारी, ओवर रेटिंग या कृत्रिम अभाव की सूचना मिले तो सहकारिता विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 9415444458, 9721052912, 9451637073 या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को 9452165778, अपर जिला कृषि अधिकारी को 8840183161 पर सूचित करें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति के बाद 14 अक्तूबर को डीएपी का आवंटन हुआ है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 67 सहकारी समितियों, इफको के 12 एग्री जंक्शन और आईएफएफडीसी उर्वरक बिक्री केंद्रों को 17300 क्विंटल डीएपी का आवंटन हुआ है। पीसीएफ की तरफ से साधन सहकारी समितियों औरउर्वरक बिक्री केंद्रों में डीएपी भेजी जा रही है। बताया कि यूरिया 266.50 और डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से किसानों को मिलेगी। एक किसान को प्रति हेक्टेयर पांच बोरी डीएपी और सात बोरी यूरिया के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालाबाजारी की दर्ज कराएं शिकायत
एआर कोआपरेटिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति/केंद्र से निर्धारित मूल्य पर ही खाद प्राप्त करें। यदि कहीं कालाबाजारी, ओवर रेटिंग या कृत्रिम अभाव की सूचना मिले तो सहकारिता विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 9415444458, 9721052912, 9451637073 या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को 9452165778, अपर जिला कृषि अधिकारी को 8840183161 पर सूचित करें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।