{"_id":"68effa3587633486460ca2ea","slug":"karakchhi-captured-the-champion-trophy-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-135938-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: करकच्छी ने किया चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: करकच्छी ने किया चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा
विज्ञापन

विज्ञापन
बभनी। शिक्षा क्षेत्र बभनी में चल रहे ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का मंगलवार देर शाम समापन हो गया। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्याय पंचायत करकच्छी ने चैंपियन ट्रॉफी हासिल की।
जनता इंटर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय महुआदोहर के संजय, 100 व 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय इकदिरी के अंकुश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में देव कुमारी प्राथमिक विद्यालय घघरी ने जीत हासिल की।
वहीं, 100 व 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय इकदिरी की पूजा, 400 मीटर में प्राथमिक विद्यालय करकच्छी की पूजा विजेता रहींं। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 200 मीटर छोटेलाल, यूपीएस चौना, 400 मीटर में राजेश कुमार यूपीएस घघरी, 600 मीटर में अवधेश यादव यूपीएस इकदिरी ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर यूपीएस अरझट, 200 मीटर में रागिनी यूपीएस बैना, 400 मीटर में पूजा यादव यूपीएस, 600 मीटर चन्दा यूपीएस इकदिरी विजेता रही।
ओवरऑल प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में यूपीएस गोहड़ा की पूजा और बालक वर्ग में यूपीएस जिगनहवां के अयोध्या को प्रथम स्थान मिला। प्राथमिक वर्ग बालक में अंकुश और बालिका वर्ग में पूजा प्राथमिक विद्यालय इकदिरी विजेता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बीईओ राकेश कुमार पांडेय ने न्याय पंचायत करकच्छी को चैंपियन ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। बरवाटोला को दूसरा और बभनी न्याय पंचायत को तीसरा पुरस्कार मिला। अध्यक्षता श्यामलाल ने की। इस मौके पर डॉ. अमर देव पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, सैयद नैयर, चंद्रशेखर सिंह, अमित कुमार, विष्णु दयाल आदि उपस्थित रहे।

Trending Videos
जनता इंटर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय महुआदोहर के संजय, 100 व 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय इकदिरी के अंकुश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में देव कुमारी प्राथमिक विद्यालय घघरी ने जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, 100 व 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय इकदिरी की पूजा, 400 मीटर में प्राथमिक विद्यालय करकच्छी की पूजा विजेता रहींं। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 200 मीटर छोटेलाल, यूपीएस चौना, 400 मीटर में राजेश कुमार यूपीएस घघरी, 600 मीटर में अवधेश यादव यूपीएस इकदिरी ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर यूपीएस अरझट, 200 मीटर में रागिनी यूपीएस बैना, 400 मीटर में पूजा यादव यूपीएस, 600 मीटर चन्दा यूपीएस इकदिरी विजेता रही।
ओवरऑल प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में यूपीएस गोहड़ा की पूजा और बालक वर्ग में यूपीएस जिगनहवां के अयोध्या को प्रथम स्थान मिला। प्राथमिक वर्ग बालक में अंकुश और बालिका वर्ग में पूजा प्राथमिक विद्यालय इकदिरी विजेता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बीईओ राकेश कुमार पांडेय ने न्याय पंचायत करकच्छी को चैंपियन ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। बरवाटोला को दूसरा और बभनी न्याय पंचायत को तीसरा पुरस्कार मिला। अध्यक्षता श्यामलाल ने की। इस मौके पर डॉ. अमर देव पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, सैयद नैयर, चंद्रशेखर सिंह, अमित कुमार, विष्णु दयाल आदि उपस्थित रहे।