{"_id":"68effb10cfd49a6cfd0b4b61","slug":"ujjwala-subsidy-will-reach-the-accounts-of-251-lakh-women-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-135975-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: 2.51 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचेगी उज्ज्वला की सब्सिडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: 2.51 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचेगी उज्ज्वला की सब्सिडी
विज्ञापन

कलेक्ट्रेट सभागार में उज्जवला योजना का सब्सिडी चेक वितरण करते विधायक और डीएम। स्रोत सूचना विभा
विज्ञापन
सोनभद्र। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को दीपावली पर 1500 करोड़ रुपये की गैस रिफिल सब्सिडी दी जानी है।
बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत की। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कई लाभार्थियों को डेमो चेक दिए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशियां लाना और उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना उद्देश्य है। विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को रसोई गैस के उपयोग से पारंपरिक ईंधन के स्थान पर एलपीजी का उपयोग बढ़ावा मिलेगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा।
डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि योजना से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 251294 परिवार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं, जिनके खाते में दीपावली के अवसर पर सब्सिडी स्थानांतरित की जाएगी।
इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत, एडीआईओ विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, जिला पूर्ति कार्यालय के एआरओ पृथ्वीराज आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो

Trending Videos
बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत की। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कई लाभार्थियों को डेमो चेक दिए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशियां लाना और उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना उद्देश्य है। विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को रसोई गैस के उपयोग से पारंपरिक ईंधन के स्थान पर एलपीजी का उपयोग बढ़ावा मिलेगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि योजना से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 251294 परिवार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं, जिनके खाते में दीपावली के अवसर पर सब्सिडी स्थानांतरित की जाएगी।
इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत, एडीआईओ विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, जिला पूर्ति कार्यालय के एआरओ पृथ्वीराज आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो