{"_id":"68f1f7e3d43d768c340a47f2","slug":"dead-body-of-youth-who-had-gone-to-watch-ramlila-found-on-roadside-in-sonbhadra-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: रामलीला देखने के लिए घर से निकला था युवक, सड़क किनारे मिला शव; पिता ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: रामलीला देखने के लिए घर से निकला था युवक, सड़क किनारे मिला शव; पिता ने जताई हत्या की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 17 Oct 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: रामलीला देखने के लिए घर से निकले युवक का सड़क किनारे शव मिला। घटना को लेकर पिता ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस इसे हादसा बता रही है।

मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित ढाबा के पास बृहस्पतिवार की रात रामलीला देखने निकले प्रयागलाल (20) की मौत हो गई। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Trending Videos
क्या है पूरा मामला
बसकट्टा पोखरा निवासी धर्मप्रकाश का पुत्र प्रयागलाल (20) का शव शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर मिला। पिता धर्मप्रकाश ने बताया कि बेटा बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे घर से निकला था। जब वह रात में घर नहीं आया तो मामा हीरा सिंह और मौसेरा भाई रमाशंकर उसे खोजने के लिए निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोतोमहुआ गांव में पर्दे पर हो रही रामलीला के पास पहुंचे तो वहां प्रयागलाल मिल गया। उसे लेकर तीनों पैदल घर आ रहे थे। रास्ते में बुधई के घर के पास तीन बाइक से गांव के लोग आए और इन तीनों लोगों को बाइक पर बैठा लिए। एक बाइक पर हीरा सिंह और रमाशंकर बैठे और दूसरे बाइक पर प्रयाग बैठा।
बसकट्टा चौराहे पर हीरा और रमाशंकर को उतार दिए और प्रयागलाल को लेकर दूसरी बाइक वाला परसाटोला की तरफ निकल गया। सुबह बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर एक ढाबे के पास सड़क के किनारे प्रयागलाल का शव मिला।
इसे भी पढ़ें; Sonbhadra News: दर्दनाक हादसा... ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, छह श्रमिक घायल; मची चीख- पुकार
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की धक्के से युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।