{"_id":"68f1eff38d356043cf0375bf","slug":"two-workers-killed-six-injured-as-tractor-trolley-overturns-in-sonbhadra-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra News: दर्दनाक हादसा... ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, छह श्रमिक घायल; मची चीख- पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra News: दर्दनाक हादसा... ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, छह श्रमिक घायल; मची चीख- पुकार
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 17 Oct 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में बृहस्पतिवार की रात में दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए।

मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन व मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के कसया खुर्द गांव के समीप बृहस्पतिवार की रात ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य श्रमिक भी घायल हुए हैं। वह सोलर पावर प्लांट से 132 केवी लाइन खींचने के काम में लगे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
झकाही में सोलर पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है। इसे ग्रिड से जोड़ने के लिए पसही तक 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन खींची जा रही है। इस कार्य में लगे मजदूर बृहस्पतिवार की रात काम खत्म होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से पसही उपकेंद्र पर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिर्जापुर-हिंदुआरी मार्ग पर कसया खुर्द गांव में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पर सवार मजदूर इसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़ें; आईआईटी दीक्षांत: करोड़ों के पैकेज वाले 72 मेधावियों को 123 पदक, 1995 को मिलीं छह तरह की उपाधियां
आनन-फानन सभी मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाहजहांपुर निवासी सोन पाल (24) और अभिषेक मिश्र (26) को मृत घोषित कर दिया। अंकित वर्मा और प्रदीप कुमार को भी गंभीर चोट आई। अन्य चार मजदूर को हल्की चोट आई है। करमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों के घरवालों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन