{"_id":"69767ee3a12d93373803772a","slug":"dgp-selected-eight-policemen-including-the-co-for-their-meritorious-service-and-will-receive-special-honours-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-141015-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सराहनीय सेवा पर डीजीपी ने किया चयनसीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सराहनीय सेवा पर डीजीपी ने किया चयनसीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष सम्मान
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी की तरफ से सीओ सिटी सहित आठ पुलिसकर्मियों को विशेष सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इसमें कफ सिरप तस्करी के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली सोनभद्र एसआईटी से जुड़े पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी को सोमवार को पुलिस लाइन में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) सेवा सम्मान (शौर्य/ऑपरेशनल) के लिए सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद राय, इंस्पेक्टर प्रणय प्रसून श्रीवास्तव कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल और शिवम मौर्य का चयन किया गया है।
वहीं सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए एक इंस्पेक्टर सहित चार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न व सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चालक रामनाथ सिंह यादव और हेड कांस्टेबल रामेश्वर राम का चयन किया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि चयनित सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और अनुकरणीय सेवा भाव के साथ किया है। उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।
Trending Videos
प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) सेवा सम्मान (शौर्य/ऑपरेशनल) के लिए सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद राय, इंस्पेक्टर प्रणय प्रसून श्रीवास्तव कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल और शिवम मौर्य का चयन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए एक इंस्पेक्टर सहित चार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न व सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चालक रामनाथ सिंह यादव और हेड कांस्टेबल रामेश्वर राम का चयन किया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि चयनित सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और अनुकरणीय सेवा भाव के साथ किया है। उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।
