UP: पेट्रोल पंप के बगल में पंचर बनाने की दुकान में लगी आग, सहमे लोग; पांच दमकल वाहनों ने लगाए तीन चक्कर
Sonbhadra News: आग लगने की सूचना मिलते ही माैके पर अनपरा थाने की पुलिस भी दमकल दस्ते के साथ पहुंच गई। सूझबूझ दिखाते हुए करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
विस्तार
अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे किनारे पंचर की दुकान में रखे टायरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल रही कि करीब दो घंटे तक दुकान जलती रही। पांच दमकल वाहनों ने 15 राउंड में आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।
दुकान के मालिक कलाम अंसारी ने बताया कि देर रात सभी काम समाप्त कर पीछे मकान में भोजन कर परिवार सो गया। करीब एक बजे बाहर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाहर निकला तो देखा कि 20 फीट से ऊंची आग की लपटें निकल रही है। तत्काल घर में सो रहे सभी लोगों को बाहर निकाला।
दुकान के आसपास खड़े वाहनों को भी तत्काल हटवाया गया। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस सहित अनपरा तापीय परियोजना, एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड और हिंडालकों के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले कीचन में रखे गैस सिलेंडर को सुरक्षित निकाला। तत्पश्चात दमकल के सभी वाहनों ने चारों तरफ से पानी से आग बुझाना शुरू कर कर दिया।
आग इतनी भयानक थी कि सभी दमकल वाहन पानी समाप्त होने के बाद करीब तीन चक्कर पानी भरकर लगे। करीब चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस दौरान हाइवे पर सभी वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया था। आग बुझाने के बाद हाइवे पर आवागमन बहाल कराया गया। इस दौरान दुकान में रखा सारा टायर और गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
समय पर पहुंचते दमकलकर्मी तो पेट्रोल टंकी को भी हो सकता था नुकसान
जिस दुकान में आग लगी थी, उसके ठीक बगल में पेट्रोल पंप है। टायरों में लगी आग बढ़ते जा रही थी। आग इतनी विकराल थी कि दुकान के बगल में सूखे पेड़ के साथ हरा पेड़ भी जलकर राख हो गया। हवा के कारण पेट्रोल पंप भी पहुंचने का अंदेशा था। सूचना पर पेट्रोल पंपकर्मी भी सतर्क हो गए। पुलिस भी निगरानी बनाए हुए थी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मीयों ने कुछ ही समय से आग पर काबू पा लिया। अगर थोड़ी देर होती तो आग पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती थी।
