{"_id":"69767e9e19f328db9008aaf5","slug":"t20-cup-vortex-true-brothers-team-emerged-victorious-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-141001-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"टी-20 कप : वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टी-20 कप : वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर की टीम बनी विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय आंबेडकर स्टेडियम में चल रहे आठवां मास्टर ब्लास्टर टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच में ओबरा बॉयज को हराकर वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर की टीम ने कप जीत लिया। वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर के शुभम जायसवाल ने 110 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 191 रन बनाए। ओबरा बॉयज की तरफ से अनुराग रघुवंशी और स्वतंत्र यादव ने 02-02 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा बॉयज की पूरी टीम 17.4 में 157 रन ही बना सकी। वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर्स की टीम ने विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। ओबरा बॉयज की तरफ से रौनक सिंह ने 45 और बृजेश सोनकर 35 रनों का योगदान दिया। वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर्स की तरफ से विनीत पांडेय ने 04 विकेट हासिल किए।
विजेता टीम को 31000 एवं उपविजेता टीम को 21000 नकद व ट्रॉफी आयोजन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने दिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ट्रू ब्रदर्स के शुभम जायसवाल को दिया गया। फाइनल मैच में अंपायर प्रवीण कुमार सिंह व सोनू राय एवं स्कोर की भूमिका अक्षय पटेल और बाबुल तिवारी ने निभाई।
मैच के दौरान प्रतियोगिता अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, नगर अध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज भाटिया, संतोष राय, श्रवण पासवान, राघवेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा बॉयज की पूरी टीम 17.4 में 157 रन ही बना सकी। वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर्स की टीम ने विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। ओबरा बॉयज की तरफ से रौनक सिंह ने 45 और बृजेश सोनकर 35 रनों का योगदान दिया। वोर्टेक्स ट्रू ब्रदर्स की तरफ से विनीत पांडेय ने 04 विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता टीम को 31000 एवं उपविजेता टीम को 21000 नकद व ट्रॉफी आयोजन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने दिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ट्रू ब्रदर्स के शुभम जायसवाल को दिया गया। फाइनल मैच में अंपायर प्रवीण कुमार सिंह व सोनू राय एवं स्कोर की भूमिका अक्षय पटेल और बाबुल तिवारी ने निभाई।
मैच के दौरान प्रतियोगिता अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, नगर अध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज भाटिया, संतोष राय, श्रवण पासवान, राघवेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
