{"_id":"691cc266334ab8ac0d04fa66","slug":"1832742-counting-sheets-distributed-to-voters-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-144715-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मतदाताओं को वितरित किए 18,32,742 गणना पत्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मतदाताओं को वितरित किए 18,32,742 गणना पत्रक
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। विधानसभा मतदाता सूची के चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत 18,32,742 गणना पत्रक वोटरों को वितरित किए जा चुके हैं। अभी वितरण के लिए 11,047 गणनापत्रक शेष रह गए हैं। गणना पत्रकों को चार दिसंबर तक मतदाताओं से बीएलओ को वापस लेना होगा।
पिछले लोकसभा चुनाव में बनाए गए 18,43,789 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं। जिसमें संबंधित मतदाताओं के नहीं मिलने पर उनके अभिभावकों को गणना पत्रक देने के निर्देश हैं। बीएलओ ने अभी तक 18,32,742 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर दिया है। अभी 11,047 गणना पत्रकों के वितरण का काम चल रहा है।
कुड़वार में मंगलवार को बीएलओ संगीता चौरसिया ने नौशाद अहमद, मोहम्मद अहमद के घर पहुंचकर उन्हें गणना पत्रक दिया। उमेश तिवारी ने कमला अग्रहरि को गणना पत्रक दिया। मतदाताओं ने बीएलओ से भरने की जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि चार दिसंबर तक गणनापत्रक वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। गणना पत्रक दो प्रतियों में भरा जाना है। इसमें एक जमा होगा और दूसरा मतदाताओं के पास रहेगा।
बताया कि संबंधित मतदाताओं के यहां बीएलओ को तीन बार जाना पड़ेगा। तीन बार जाने पर संबंधित मतदाता व उनके अभिभावकों के नहीं मिलने पर बीएलओ को दो गवाही करानी होगी। इसके बाद भी उसे सही माना जाएगा।
Trending Videos
पिछले लोकसभा चुनाव में बनाए गए 18,43,789 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं। जिसमें संबंधित मतदाताओं के नहीं मिलने पर उनके अभिभावकों को गणना पत्रक देने के निर्देश हैं। बीएलओ ने अभी तक 18,32,742 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर दिया है। अभी 11,047 गणना पत्रकों के वितरण का काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुड़वार में मंगलवार को बीएलओ संगीता चौरसिया ने नौशाद अहमद, मोहम्मद अहमद के घर पहुंचकर उन्हें गणना पत्रक दिया। उमेश तिवारी ने कमला अग्रहरि को गणना पत्रक दिया। मतदाताओं ने बीएलओ से भरने की जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि चार दिसंबर तक गणनापत्रक वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। गणना पत्रक दो प्रतियों में भरा जाना है। इसमें एक जमा होगा और दूसरा मतदाताओं के पास रहेगा।
बताया कि संबंधित मतदाताओं के यहां बीएलओ को तीन बार जाना पड़ेगा। तीन बार जाने पर संबंधित मतदाता व उनके अभिभावकों के नहीं मिलने पर बीएलओ को दो गवाही करानी होगी। इसके बाद भी उसे सही माना जाएगा।