{"_id":"691cc32c3a94363ade0f0247","slug":"englishchaanda-pattee-krosing-par-1030-ghante-ka-mega-blok-dinabhar-joojhe-log-mega-block-of-1030-hours-at-chanda-patti-crossing-people-struggled-throughout-the-day-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-144711-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: चांदा-पट्टी क्रॉसिंग पर 10.30 घंटे का मेगा ब्लॉक, दिनभर जूझे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: चांदा-पट्टी क्रॉसिंग पर 10.30 घंटे का मेगा ब्लॉक, दिनभर जूझे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
चांदा-पट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहा मरम्मत का कार्य। संवाद
विज्ञापन
चांदा। लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित 47/एसपीएल क्रॉसिंग पर मंगलवार को रेलवे की ओर से सुबह आठ से शाम 06.30 बजे तक 10.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। डाउन लाइन की पटरियों को दुरुस्त किया गया। ब्लॉक अवधि में चांदा-पट्टी मार्ग से गुजरने वाले लोगों का रूट डायवर्जन रहा।
लोगों ने करीब पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करके कोइरीपुर-रामगंज मार्ग से आवागमन किया। स्कूली बच्चों, एंबुलेंस को भी दूसरे रास्ते से भेजा गया, इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मंगलवार सुबह रोड ब्लॉक लेकर चांदा-पट्टी मार्ग पर स्थित 47/एसपीएल रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। पहले डाउन लाइन पर ट्रैक के पुराने स्लीपर बदले गए। इस दौरान चांदा से पट्टी प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पहुंचे लोगों को क्रॉसिंग बंद होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
राहगीरों को 47/एसपीएल रेलवे क्रॉसिंग के बजाय कोइरीपुर-रामगंज मार्ग स्थित एलसी 41/सी रेलवे क्रॉसिंग से होकर आवागमन करना पड़ा। देर शाम साढ़े छह बजे के बाद आवागमन बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
लोगों ने करीब पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करके कोइरीपुर-रामगंज मार्ग से आवागमन किया। स्कूली बच्चों, एंबुलेंस को भी दूसरे रास्ते से भेजा गया, इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह रोड ब्लॉक लेकर चांदा-पट्टी मार्ग पर स्थित 47/एसपीएल रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। पहले डाउन लाइन पर ट्रैक के पुराने स्लीपर बदले गए। इस दौरान चांदा से पट्टी प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर पहुंचे लोगों को क्रॉसिंग बंद होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
राहगीरों को 47/एसपीएल रेलवे क्रॉसिंग के बजाय कोइरीपुर-रामगंज मार्ग स्थित एलसी 41/सी रेलवे क्रॉसिंग से होकर आवागमन करना पड़ा। देर शाम साढ़े छह बजे के बाद आवागमन बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।