{"_id":"691cc361cdb31b96ab0c7daa","slug":"three-miscreants-escaped-after-dodging-the-police-in-the-encounter-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144694-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर भागे तीन बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मुठभेड़ में पुलिस को चकमा देकर भागे तीन बदमाश
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात के बभनगंवा के पास रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। इसमें दो बदमाश जौनपुर जिले के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने उनके बारे में पुलिस को बताया। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी का ट्रक लेकर दूसरे वाहन को चोरी करने आए थे। आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने रविवार रात बभनगंवा के पास मुठभेड़ के बाद अमरनाथ निवासी सबरहल, शाहगंज जौनपुर व अर्शलान निवासी मजडीहा, शाहगंज को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बिकवाजितपुर गांव के पास से चोरी किया हुआ ट्रक भी मिला। ट्रक के पिछले हिस्से में एक बाइक भी मिली है। बाइक पर जौनपुर का नंबर लिखा है। ट्रक के पिछले हिस्से में ही एक नंबर प्लेट भी मिला है। जो कि उसी ट्रक का है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पिछले हिस्से में मिली बाइक को अर्शलान ने अपनी बाइक बताई है। बाइक का एमवी एक्ट में चालान किया गया है। अर्शलान ने पुलिस को बताया कि मुठभेड़ के दौरान उनके साथ ट्रक में एहतेशाम निवासी मजडीहा, शाहगंज जौनपुर व दिलदार निवासी पटैला, खुटहन जौनपुर व एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। उसके गांव के एहतेशाम ने उस अज्ञात व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई थी।
मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे।
वह सभी मिलकर वाहन चोरी करते हैं। रविवार रात वह सभी चोरी का ट्रक लेकर दूसरे वाहन को चोरी करने जौनपुर से सुल्तानपुर आए थे।
Trending Videos
गिरफ्तार बदमाशों ने उनके बारे में पुलिस को बताया। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी का ट्रक लेकर दूसरे वाहन को चोरी करने आए थे। आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने रविवार रात बभनगंवा के पास मुठभेड़ के बाद अमरनाथ निवासी सबरहल, शाहगंज जौनपुर व अर्शलान निवासी मजडीहा, शाहगंज को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बिकवाजितपुर गांव के पास से चोरी किया हुआ ट्रक भी मिला। ट्रक के पिछले हिस्से में एक बाइक भी मिली है। बाइक पर जौनपुर का नंबर लिखा है। ट्रक के पिछले हिस्से में ही एक नंबर प्लेट भी मिला है। जो कि उसी ट्रक का है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पिछले हिस्से में मिली बाइक को अर्शलान ने अपनी बाइक बताई है। बाइक का एमवी एक्ट में चालान किया गया है। अर्शलान ने पुलिस को बताया कि मुठभेड़ के दौरान उनके साथ ट्रक में एहतेशाम निवासी मजडीहा, शाहगंज जौनपुर व दिलदार निवासी पटैला, खुटहन जौनपुर व एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। उसके गांव के एहतेशाम ने उस अज्ञात व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई थी।
मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे।
वह सभी मिलकर वाहन चोरी करते हैं। रविवार रात वह सभी चोरी का ट्रक लेकर दूसरे वाहन को चोरी करने जौनपुर से सुल्तानपुर आए थे।