{"_id":"693da8b96945844c770cdd86","slug":"52342-cases-settled-in-national-lok-adalat-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-146252-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 52,342 वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 52,342 वाद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिला न्यायाधीश सुनील कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में कुल 52,342 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों के ऋण संबंधी वादों में 25,78, 26,326 रुपये का समझौता किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हीरालाल तृतीय, अपर प्रधान न्यायाधीश अंकिता शुक्ला व शालिनी सागर ने कुल 129 वैवाहिक वादों और वैवाहिक विवाद संबंधी प्रीलिटिगेशन के 11 वादों को सुलह-समझौता के जरिये निस्तारित किया।
अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण लक्ष्मीकांत राठौर ने 86 मोटर एक्सीडेंट क्लेम पिटीशन निस्तारित किया। अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत राधेश्याम यादव ने विद्युत व बीमा सहित अन्य 13 वादों को निस्तारित किया। अपर जिला न्यायाधीशगण संध्या चौधरी, राकेश पांडेय, निशा सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, जलाल मोहम्मद अकबर, राकेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने भी वादों का निस्तारण किया। अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी सुल्तानपुर व उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों ने 17,854 व जिलाधिकारी अमेठी व उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों ने 23,513 वाद निस्तारित किए।
Trending Videos
अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण लक्ष्मीकांत राठौर ने 86 मोटर एक्सीडेंट क्लेम पिटीशन निस्तारित किया। अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत राधेश्याम यादव ने विद्युत व बीमा सहित अन्य 13 वादों को निस्तारित किया। अपर जिला न्यायाधीशगण संध्या चौधरी, राकेश पांडेय, निशा सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, जलाल मोहम्मद अकबर, राकेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने भी वादों का निस्तारण किया। अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी सुल्तानपुर व उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों ने 17,854 व जिलाधिकारी अमेठी व उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों ने 23,513 वाद निस्तारित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
