{"_id":"697cf3f7e92b0b9bce0b72b2","slug":"a-malfunction-in-the-turbine-has-shut-down-the-sugar-mill-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-149193-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: टरबाइन में आई खराबी से ठप हुई चीनी मिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: टरबाइन में आई खराबी से ठप हुई चीनी मिल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
किसान सहकारी चीनी मिल में आई तकनीकी खामी को दूर करने का प्रयास करती इंजीनियर विभाग की टीम। संवा
विज्ञापन
सुल्तानपुर। किसान सहकारी चीनी मिल में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पावर टरबाइन के इलेक्ट्रिक पैनल में आई तकनीकी खराबी से गन्ने की पेराई ठप हो गई। मिल के अचानक बंद होने से अफरा-तफरी मच गई।
मिल कर्मियों की सूचना पर पहुंचे चीफ इंजीनियर विवेक यादव ने काफी प्रयास किया, लेकिन खामी दूर करने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद चीनी मिल की जीएम अंजली गंगवार को समस्या बताई गई। उन्होंने बाहर से इंजीनियर को खामी दूर करने के लिए बुलाने को कहा है। उधर, अचानक मिल बंद हो जाने से मिल यार्ड में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में करीब 150 गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी हुई है। देर शाम तक मिल का संचालन नहीं हो सका।
मुख्य गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि पावर टरबाइन में तकनीकी खामी आने के कारण मिल बंद है। मरम्मत के लिए बाहर से इंजीनियर बुलाए गए हैं। जल्द ही खराबी दूर कर मिल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
मिल कर्मियों की सूचना पर पहुंचे चीफ इंजीनियर विवेक यादव ने काफी प्रयास किया, लेकिन खामी दूर करने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद चीनी मिल की जीएम अंजली गंगवार को समस्या बताई गई। उन्होंने बाहर से इंजीनियर को खामी दूर करने के लिए बुलाने को कहा है। उधर, अचानक मिल बंद हो जाने से मिल यार्ड में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में करीब 150 गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी हुई है। देर शाम तक मिल का संचालन नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि पावर टरबाइन में तकनीकी खामी आने के कारण मिल बंद है। मरम्मत के लिए बाहर से इंजीनियर बुलाए गए हैं। जल्द ही खराबी दूर कर मिल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
