{"_id":"6963e8cb595aceb95b076abc","slug":"accused-arrested-in-cyber-fraud-rs-498-lakh-recovered-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147980-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: साइबर ठगी में आरोपी गिरफ्तार, 4.98 लाख रुपये हुए बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: साइबर ठगी में आरोपी गिरफ्तार, 4.98 लाख रुपये हुए बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से साइबर ठगी करने के एक आरोपी कादीपुर के कटसारी निवासी आशीष सिंह को रविवार को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से 4.98 लाख रुपये, पांच मोबाइल व एक एसयूवी मिली है। पुलिस उसके सगे भाई की तलाश कर रही है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के माध्यम से ठगी की शिकायत 1930 पर दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच में कादीपुर के कटसारी निवासी आरोपी आशीष सिंह और उसके बड़े भाई अमर सिंह का नाम सामने आया। अवैध एप के जरिए लोगों से पैसों की ठगी करके धन अर्जित करने के आरोप के संबंध में दोनों भाइयों के खिलाफ साइबर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
साइबर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 4.98 लाख रुपये, पांच मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक के 10 डेबिट कार्ड, तीन बैंक पास बुक, दो चेकबुक, एक मोहर, एक आधार व एक एससयूवी मिली है। उसके भाई की तलाश पुलिस कर रही है।
सगे भाइयों से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस
साइबर पुलिस के अनुसार आशीष व उसका बड़ा भाई अमर सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के माध्यम से साइबर ठगी के लिए युवकों से पैसे लेकर उन्हें आईडी देते थे। उसी आईडी के माध्यम से लोग पैसे निवेश कराते थे। उसका कमीशन दोनों भाइयों को मिलता था। इनका नेटवर्क काफी बढ़ गया है। दोनों भाइयों से जुड़े लोगों के बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी के एप से सावधान रहने की जरूरत
ऑनलाइन सट्टेबाजी के एप से सावधान रहने की जरूरत है। पैसा कमाने की लालच में अधिकांश युवा आ रहे हैं। साइबर ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। यदि किसी के भी साथ साइबर ठगी जैसी घटना हुई हो तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर डायल करें। इसके अलावा साइबर क्राइम थाने के सीयूजी नंबर 9454401121 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
-अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर
Trending Videos
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के माध्यम से ठगी की शिकायत 1930 पर दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच में कादीपुर के कटसारी निवासी आरोपी आशीष सिंह और उसके बड़े भाई अमर सिंह का नाम सामने आया। अवैध एप के जरिए लोगों से पैसों की ठगी करके धन अर्जित करने के आरोप के संबंध में दोनों भाइयों के खिलाफ साइबर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 4.98 लाख रुपये, पांच मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक के 10 डेबिट कार्ड, तीन बैंक पास बुक, दो चेकबुक, एक मोहर, एक आधार व एक एससयूवी मिली है। उसके भाई की तलाश पुलिस कर रही है।
सगे भाइयों से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस
साइबर पुलिस के अनुसार आशीष व उसका बड़ा भाई अमर सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के माध्यम से साइबर ठगी के लिए युवकों से पैसे लेकर उन्हें आईडी देते थे। उसी आईडी के माध्यम से लोग पैसे निवेश कराते थे। उसका कमीशन दोनों भाइयों को मिलता था। इनका नेटवर्क काफी बढ़ गया है। दोनों भाइयों से जुड़े लोगों के बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी के एप से सावधान रहने की जरूरत
ऑनलाइन सट्टेबाजी के एप से सावधान रहने की जरूरत है। पैसा कमाने की लालच में अधिकांश युवा आ रहे हैं। साइबर ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। यदि किसी के भी साथ साइबर ठगी जैसी घटना हुई हो तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर डायल करें। इसके अलावा साइबर क्राइम थाने के सीयूजी नंबर 9454401121 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
-अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर