{"_id":"697e4604c0bf3205f50838a9","slug":"an-fir-has-been-registered-in-the-case-of-death-threats-made-against-a-teacher-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-149251-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: शिक्षक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: शिक्षक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वलीपुर। एक स्थानीय इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापक राजेश कुमार ने एक व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने व असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शिक्षक राजेश कुमार के अनुसार, 28 जनवरी को करीब 11 बजे वह अपनी कक्षा में पढ़ा रहे थे। आरोप है कि उसी समय कॉलेज के क्लर्क अविनाश तिवारी कक्षा में पहुंचे। आरोपी ने उन्हें स्टाफ रूम में आने को कहा। स्टाफ रूम में जाने पर आरोपी ने उनके सामने डॉ. अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। राजेश कुमार ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी हुआ था। क्लर्क अविनाश तिवारी ने शिक्षक के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
पीड़ित शिक्षक राजेश कुमार के अनुसार, 28 जनवरी को करीब 11 बजे वह अपनी कक्षा में पढ़ा रहे थे। आरोप है कि उसी समय कॉलेज के क्लर्क अविनाश तिवारी कक्षा में पहुंचे। आरोपी ने उन्हें स्टाफ रूम में आने को कहा। स्टाफ रूम में जाने पर आरोपी ने उनके सामने डॉ. अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। राजेश कुमार ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी हुआ था। क्लर्क अविनाश तिवारी ने शिक्षक के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
