{"_id":"693efe6d2b859c8b9106b4e1","slug":"bike-rider-worker-dies-after-being-hit-by-a-vehicle-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146279-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार श्रमिक की मौत
विज्ञापन
करौंदीकला के गंगापुर कला गांव में रोते-बिलखते परिजन।
- फोटो : करौंदीकला के गंगापुर कला गांव में रोते-बिलखते परिजन।
विज्ञापन
करौंदीकला। गंगापुरकला निवासी बाइक सवार श्रमिक पारसनाथ विश्वकर्मा (45) शनिवार देर शाम सुंदरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां, रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों के मुताबिक, पारसनाथ मजदूरी करते थे। वह शनिवार को बांगरकला गांव में काम करने के लिए निकले थे। देर शाम काम खत्म करने के बाद वह बाइक से घर आने के लिए निकले थे। रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पारसनाथ ने हेलमेट नहीं पहना था। घायल अवस्था में उन्हें करौंदीकला सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद परिजन पारसनाथ को इलाज के लिए जौनपुर ले गए। वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। करौंदीकला थानाध्यक्ष ज्ञानेश दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पारसनाथ का भरा पूरा परिवार है। उनके चार बेटे सोनू, सत्यम, शिवम व शुभम हैं। पारसनाथ की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ट्रक में पीछे से टकराई एसयूवी
दोस्तपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देवापुर गांव के पास शनिवार देर शाम लखनऊ से बलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। दुर्घटना में एसयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार पटना निवासी प्रमोद कुमार व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कादीपुर। पड़ेला निवासी नीरज गत 25 नवंबर को टीएचपीजी कॉलेज पलियागोलपुर के पास सड़क के किनारे खड़े थे, तभी कादीपुर की तरफ से आ रहे टेंपो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज अंबेडकरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। कादीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शनिवार को नीरज की पत्नी पुष्पा की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
परिजनों के मुताबिक, पारसनाथ मजदूरी करते थे। वह शनिवार को बांगरकला गांव में काम करने के लिए निकले थे। देर शाम काम खत्म करने के बाद वह बाइक से घर आने के लिए निकले थे। रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पारसनाथ ने हेलमेट नहीं पहना था। घायल अवस्था में उन्हें करौंदीकला सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद परिजन पारसनाथ को इलाज के लिए जौनपुर ले गए। वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। करौंदीकला थानाध्यक्ष ज्ञानेश दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पारसनाथ का भरा पूरा परिवार है। उनके चार बेटे सोनू, सत्यम, शिवम व शुभम हैं। पारसनाथ की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ट्रक में पीछे से टकराई एसयूवी
दोस्तपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देवापुर गांव के पास शनिवार देर शाम लखनऊ से बलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। दुर्घटना में एसयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार पटना निवासी प्रमोद कुमार व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कादीपुर। पड़ेला निवासी नीरज गत 25 नवंबर को टीएचपीजी कॉलेज पलियागोलपुर के पास सड़क के किनारे खड़े थे, तभी कादीपुर की तरफ से आ रहे टेंपो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज अंबेडकरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। कादीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शनिवार को नीरज की पत्नी पुष्पा की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
