{"_id":"694063d4f18d25297a023451","slug":"car-hits-railing-on-purvanchal-expressway-overturns-catches-fire-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146349-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रेलिंग से टकराकर पलटी कार, लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रेलिंग से टकराकर पलटी कार, लगी आग
विज्ञापन
दोस्तपुर के सहंगिया गांव के पास कार में लगी आग।
- फोटो : दोस्तपुर के सहंगिया गांव के पास कार में लगी आग।
विज्ञापन
दोस्तपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सहंगिया गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 03:30 बजे लखनऊ जा रही कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान कार में आग लग गई। चालक गोमती नगर, लखनऊ निवासी प्रतीक सिंह ने किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई, घटना में उन्हें मामूली चोट लगी है।
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो टैंकर की मदद से आग बुझाई गई। जली कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। चालक प्रतीक का दोस्तपुर सीएचसी में इलाज कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। दोस्तपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है, कार चालक को मामूली चोट लगी थी, इलाज कराकर घर भेज दिया गया है।
कार में लगे आग तो बरतें सावधानी
- कार से धुआं या आग दिखाई दे, तो बिना देर किए सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक दें। इंजन तुरंत बंद करें और चाबी निकाल लें।
- कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकलें, वाहन से कम से कम 50 से 100 मीटर दूर चले जाएं।
- यदि इंजन वाले हिस्से से आग लग रही हो, तो बोनट एकदम से न खोलें। इससे आग तेजी से भड़क सकती है।
- यदि कार में फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध हो और आग शुरुआती अवस्था में हो, तभी बुझाने का प्रयास करें। आग ज्यादा फैल चुकी हो, तो खुद जोखिम न लें।
-घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दें। पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को भी सावधान करें।
-जलने की गंध, वायरिंग में स्पार्क या धुआं दिखते ही वाहन न चलाएं। समय रहते रुकना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।
Trending Videos
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो टैंकर की मदद से आग बुझाई गई। जली कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। चालक प्रतीक का दोस्तपुर सीएचसी में इलाज कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। दोस्तपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है, कार चालक को मामूली चोट लगी थी, इलाज कराकर घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में लगे आग तो बरतें सावधानी
- कार से धुआं या आग दिखाई दे, तो बिना देर किए सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक दें। इंजन तुरंत बंद करें और चाबी निकाल लें।
- कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकलें, वाहन से कम से कम 50 से 100 मीटर दूर चले जाएं।
- यदि इंजन वाले हिस्से से आग लग रही हो, तो बोनट एकदम से न खोलें। इससे आग तेजी से भड़क सकती है।
- यदि कार में फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध हो और आग शुरुआती अवस्था में हो, तभी बुझाने का प्रयास करें। आग ज्यादा फैल चुकी हो, तो खुद जोखिम न लें।
-घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दें। पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को भी सावधान करें।
-जलने की गंध, वायरिंग में स्पार्क या धुआं दिखते ही वाहन न चलाएं। समय रहते रुकना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।
