{"_id":"6895be9d30889dc1bc069b3e","slug":"diyara-bazaar-road-collapsed-again-in-rain-travel-halted-villagers-demand-permanent-bridge-intensifies-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुल्तानपुर: लगातार बारिश से धंसा प्रमुख मार्ग, सड़क का पूरा हिस्सा ध्यस्त हुआ... स्थायी समाधान की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर: लगातार बारिश से धंसा प्रमुख मार्ग, सड़क का पूरा हिस्सा ध्यस्त हुआ... स्थायी समाधान की मांग की
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 08 Aug 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर के दियरा-बाजार मार्ग पर लगातार दूसरी बार बारिश से सड़क धंस गई है। जिससे आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों ने स्थायी समाधान और पुल निर्माण की मांग दोहराई है।

बारिश से धंसी सड़क।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर के दियरा बाजार से लंभुआ को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बरसात की वजह से फिर एक बार से धंस गया। बृहस्पतिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने इंटर कॉलेज दियरा से करीब 200 मीटर पहले सड़क का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। शुक्रवार सुबह से ही इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, जिससे यात्रियों और ग्रामीणों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा।

Trending Videos
रक्षाबंधन के दिन इस समस्या ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दीं। महिलाएं और बच्चे समय पर अपने घर नहीं पहुंच पाए, जबकि सार्वजनिक परिवहन सेवा लगभग ठप रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर बस पर गिरा पेड़, चार महिलाओं सहित पांच की मौत, यूपी सरकार ने मुआवजे का किया एलान
पिछले साल सितंबर 2024 में भी इसी जगह सड़क कट गई थी। लोक निर्माण विभाग ने तब अस्थायी मरम्मत कर यातायात बहाल किया था, लेकिन इस बार भी बारिश के साथ मिट्टी बहने से वही समस्या दोहराई गई। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से अस्थायी रूप से मिट्टी भरकर हल्के वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया। हालांकि, भारी वाहनों और बसों की आवाजाही अब भी बंद है।
ये भी पढ़े- UP: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद का आरोप, भाजपा के लोगों ने मुझ पर हमला करवाया... प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त
एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात सिंह ने स्थल निरीक्षण कर विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने जोर देकर मांग की है कि यहां एक स्थायी पुल का निर्माण किया जाए जिससे हर साल बरसात में यह समस्या न हो ।