{"_id":"6956bbcb2deaee5e860f6ec5","slug":"farmer-injured-killed-in-vehicle-collision-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147312-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वाहन की चपेट में आने से किसान घायल, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वाहन की चपेट में आने से किसान घायल, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदा। कस्बे के बड़ापुर के पास बुधवार रात मुरारचक निवासी किसान विजय कुमार (35) अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया। वहां पर इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, विजय कुमार का बड़ापुर गांव के पास खेत हैं। मुरारचक से बड़ापुर की दूरी करीब एक किमी है। बुधवार शाम वह घर से खेत की सिंचाई करने के लिए निकले थे। वह खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच वह किसी काम से खेत से बाहर सड़क पर आए थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चांदा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
परिवार में मची चीख-पुकार
विजय कुमार के कंधो पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उनके परिवार में पत्नी आरती, बड़ी पुत्री लक्ष्मी (12), आदर्श (09), अंजली (06) व सबसे छोटा पुत्र राजा (04) हैं। विजय की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है।
ट्रक से टकराकर बालक घायल
दोस्तपुर। खालिसपुर डींगुर निवासी पवन तिवारी का पुत्र प्रणव (06) बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे घर के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से प्रणव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचे। वहां से उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। (संवाद)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर एसयूवी क्षतिग्रस्त
अखंडनगर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फरीदपुर गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे लखनऊ से बलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, उस पर सवार लोग बच गए। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। (संवाद)
Trending Videos
परिजनों के मुताबिक, विजय कुमार का बड़ापुर गांव के पास खेत हैं। मुरारचक से बड़ापुर की दूरी करीब एक किमी है। बुधवार शाम वह घर से खेत की सिंचाई करने के लिए निकले थे। वह खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच वह किसी काम से खेत से बाहर सड़क पर आए थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चांदा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में मची चीख-पुकार
विजय कुमार के कंधो पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उनके परिवार में पत्नी आरती, बड़ी पुत्री लक्ष्मी (12), आदर्श (09), अंजली (06) व सबसे छोटा पुत्र राजा (04) हैं। विजय की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है।
ट्रक से टकराकर बालक घायल
दोस्तपुर। खालिसपुर डींगुर निवासी पवन तिवारी का पुत्र प्रणव (06) बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे घर के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से प्रणव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचे। वहां से उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। (संवाद)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर एसयूवी क्षतिग्रस्त
अखंडनगर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फरीदपुर गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे लखनऊ से बलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, उस पर सवार लोग बच गए। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। (संवाद)
