{"_id":"6956ba4d26ca1b13b0075864","slug":"temples-in-teka-mattha-nauka-vihar-in-gomati-gulzar-rahe-park-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-147311-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मंदिरों में टेका मत्था..गाेमती में किया नौका विहार, गुलजार रहे पार्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मंदिरों में टेका मत्था..गाेमती में किया नौका विहार, गुलजार रहे पार्क
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
विजेथुआ महावीरन धाम में दर्शन करने उमड़ी भीड़। स्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
सुल्तानपुर। नववर्ष का आगाज शानदार अंदाज में हुआ। शहर व अन्य स्थानों पर बुधवार शाम से शुरू हुए कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा, इस दौरान लोगों ने खूब धमाल मचाया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे काे बधाई दीं। सुबह लोगों ने मंदिरों में मत्था टेका और अपने बड़ों से आशीर्वाद लिया। सीताकुंड धाम पहुंचकर गोमती नदी में नौका विहार किया और पर्यावरण पार्क पहुंचकर खूब मस्ती की।
बृहस्पतिवार सुबह से लोहरामऊ देवी धाम, शहर के हनुमानगढ़ी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, विजेथुआ महावीरन धाम, शिवधाम बेलवाई व लंभुआ के जनवारीनाथ धाम व अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। पौराणिक सीताकुंड धाम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। परिवार के साथ यहां पहुंचे शिवराम यादव ने बताया कि उन्होंने बच्चों के साथ सीताकुंड धाम में मौजूद देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन व पूजन किया। गोमती नदी में नौका विहार कर गोलाघाट व हथियानाला तक की सैर की।
यादगार रहा साल का पहला दिन
शहर की रहने वाली अनुपम शुक्ला ने बताया कि नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह मंदिर गई। वहां से बेटी के कहने पर पार्क आई और यहां पर नए साल के उल्लास में शामिल हुई। अंशू जायसवाल ने बताया कि नए साल पर परिवार ने पर्यावरण पार्क में आकर जश्न मनाने का निर्णय लिया।
विजेथुआ महावीरन धाम में रही भारी भीड़
नए साल पर सूरापुर के विजेथुआ महावीर धाम में हनुमान जी का दर्शन करने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हर कोई नए साल की शुरुआत महावीर का दर्शन करना चाह रहा था। भोर से ही मंदिर में घंटे-घड़ियाल बजना शुरू हो गए। मंदिर के गर्भगृह का कपाट खोल दिया गया। वैसे यहां पर मंगलवार को शनिवार को भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन नए साल पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही।
Trending Videos
बृहस्पतिवार सुबह से लोहरामऊ देवी धाम, शहर के हनुमानगढ़ी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, विजेथुआ महावीरन धाम, शिवधाम बेलवाई व लंभुआ के जनवारीनाथ धाम व अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। पौराणिक सीताकुंड धाम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। परिवार के साथ यहां पहुंचे शिवराम यादव ने बताया कि उन्होंने बच्चों के साथ सीताकुंड धाम में मौजूद देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन व पूजन किया। गोमती नदी में नौका विहार कर गोलाघाट व हथियानाला तक की सैर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यादगार रहा साल का पहला दिन
शहर की रहने वाली अनुपम शुक्ला ने बताया कि नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह मंदिर गई। वहां से बेटी के कहने पर पार्क आई और यहां पर नए साल के उल्लास में शामिल हुई। अंशू जायसवाल ने बताया कि नए साल पर परिवार ने पर्यावरण पार्क में आकर जश्न मनाने का निर्णय लिया।
विजेथुआ महावीरन धाम में रही भारी भीड़
नए साल पर सूरापुर के विजेथुआ महावीर धाम में हनुमान जी का दर्शन करने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हर कोई नए साल की शुरुआत महावीर का दर्शन करना चाह रहा था। भोर से ही मंदिर में घंटे-घड़ियाल बजना शुरू हो गए। मंदिर के गर्भगृह का कपाट खोल दिया गया। वैसे यहां पर मंगलवार को शनिवार को भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन नए साल पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही।
