{"_id":"6956b898241bb6a95607ac93","slug":"route-diversion-imposed-on-heavy-vehicles-going-to-prayagraj-in-magh-fair-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147305-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: माघ मेले में प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों पर रूट डायवर्जन लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: माघ मेले में प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों पर रूट डायवर्जन लागू
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पयागीपुर चौराहे से गुजरते वाहन (फाइल फोटो)।-संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर यातायात व्यवस्था नियंत्रित रखने के लिए प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन बृहस्पतिवार से लागू कर दिया गया है। भारी वाहनों को दुर्गापुर से लंभुआ व पीपरपुर के रास्ते से भेजने की व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज में शनिवार से माघ मेला शुरू हो रहा है। यह मेला 15 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में हाईवे पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार से सुल्तानपुर से होकर प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर दुर्गापुर चौराहे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहन दुर्गापुर से कंधईपुर, शंभूगंज होते हुए लंभुआ कस्बे से वाराणसी की ओर भेजे जाएंगे।
दूसरी दिशा में दुर्गापुर चौराहे से भारी वाहनों को पीपरपुर, भादर, टीकरमाफी होते हुए भारी वाहनों को अमेठी के रास्ते आगे के लिए रवाना किया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर शहर के पयागीपुर चौराहे से भी प्रयागराज को जाने वाले भारी वाहनों का मार्ग बदल कर उन्हें लखनऊ व जौनपुर के रास्ते से भेजा जाएगा। अयोध्या से आने वाले भारी वाहनों का कूरेभार कस्बे से भी रूट डायवर्जन किया जाएगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए लागू की गई है। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन बृहस्पतिवार से 15 फरवरी तक लागू रहेगा।
प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी रूट की चार प्रमुख ट्रेनें
सुल्तानपुर। माघ मेले के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से रूट की साकेत अप एक्सप्रेस, नौतनवा-दुर्ग अप एक्सप्रेस, मनवर संगम अप व डाउन एक्सप्रेस का दो मिनट का स्टाॅपेज प्रयाग स्टेशन पर किया जाएगा। पहले इन ट्रेनों का स्टाॅपेज प्रयाग रेलवे स्टेशन पर नहीं था। इन ट्रेनों का ठहराव होने से जिले वासियों को भी माघ मेला में पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे की ओर से इन प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया जाएगा। ट्रेनों का यह ठहराव बृहस्पतिवार से 20 फरवरी तक (निर्धारित संचालन तिथियों में) लागू रहेगा। उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेनों के स्टाॅपेज का शेड्यूल संबंधित स्टेशन पर भेज दिया गया है।
Trending Videos
प्रयागराज में शनिवार से माघ मेला शुरू हो रहा है। यह मेला 15 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में हाईवे पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार से सुल्तानपुर से होकर प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर दुर्गापुर चौराहे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहन दुर्गापुर से कंधईपुर, शंभूगंज होते हुए लंभुआ कस्बे से वाराणसी की ओर भेजे जाएंगे।
दूसरी दिशा में दुर्गापुर चौराहे से भारी वाहनों को पीपरपुर, भादर, टीकरमाफी होते हुए भारी वाहनों को अमेठी के रास्ते आगे के लिए रवाना किया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर शहर के पयागीपुर चौराहे से भी प्रयागराज को जाने वाले भारी वाहनों का मार्ग बदल कर उन्हें लखनऊ व जौनपुर के रास्ते से भेजा जाएगा। अयोध्या से आने वाले भारी वाहनों का कूरेभार कस्बे से भी रूट डायवर्जन किया जाएगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए लागू की गई है। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन बृहस्पतिवार से 15 फरवरी तक लागू रहेगा।
प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी रूट की चार प्रमुख ट्रेनें
सुल्तानपुर। माघ मेले के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से रूट की साकेत अप एक्सप्रेस, नौतनवा-दुर्ग अप एक्सप्रेस, मनवर संगम अप व डाउन एक्सप्रेस का दो मिनट का स्टाॅपेज प्रयाग स्टेशन पर किया जाएगा। पहले इन ट्रेनों का स्टाॅपेज प्रयाग रेलवे स्टेशन पर नहीं था। इन ट्रेनों का ठहराव होने से जिले वासियों को भी माघ मेला में पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे की ओर से इन प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया जाएगा। ट्रेनों का यह ठहराव बृहस्पतिवार से 20 फरवरी तक (निर्धारित संचालन तिथियों में) लागू रहेगा। उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेनों के स्टाॅपेज का शेड्यूल संबंधित स्टेशन पर भेज दिया गया है।
