{"_id":"6956bb0dcfcbf8379c0fa17c","slug":"the-sun-scattered-the-aura-but-reduced-the-cold-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-147308-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सूरज ने आभा बिखेरी तो ठंड के तेवर हुए कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सूरज ने आभा बिखेरी तो ठंड के तेवर हुए कम
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
निकली धूप तो पर्यावरण पार्क में बढ़ी भीड़। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। धरा पर सूर्यदेव की आभा बिखरी, तो दिन में लोगों को ठंड से राहत मिली। लगातार पड़ रही सर्दी से ठिठुर रहे लोगों ने बृहस्पतिवार को धूप का आनंद लिया। पर्यावरण पार्क और सीताकुंड घाट पर भारी चहल-पहल रही। परिवार के साथ आए बच्चों ने धूप का आनंद लेते हुए झूले का लुत्फ उठाया।
बीते सप्ताह में जिले का तापमान लगातार गिर रहा था। घने कोहरे व चलती हवा से सर्दी बढ़ गई थी। इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया था। लंबे इंतजार के बाद बृहस्पतिवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। परिवार के साथ पर्यावरण पार्क आईं पिंकी ने बताया कि कई दिनों से धूप न निकलने से बच्चे घर में ही रहकर ऊब गए थे। धूप निकली तो बच्चों के साथ यहां आकर धूप का आनंद लिया।
सीताकुंड घाट पर आए राहुल ने बताया कि बच्चों की छुट्टी है। 15 दिनों से ठंड से कहीं निकलना नहीं हो रहा था। धूप निकली तो बच्चों ने घूमने की जिद की, यहां आकर परिवार के साथ बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठाया। नौका विहार भी किया और मंदिरों में दर्शन भी किया।
फसलों को मिली संजीवनी
लगातार कोहरे से सरसों, आलू के अलावा फूल वाली अन्य फसलों को नुकसान की आशंका थी। आलू की पत्तियों में पाला लगना शुरू हो गया था,इसे लिए किसान परेशान थे। हालांकि बृहस्पतिवार को सुबह से ही धूप खिली तो किसानों को काफी राहत मिली। धूप खिलने से फसलों को संजीवनी मिल गई है। इससे आलू में पाला लगने का खतरा कम हो जाएगा।
Trending Videos
बीते सप्ताह में जिले का तापमान लगातार गिर रहा था। घने कोहरे व चलती हवा से सर्दी बढ़ गई थी। इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया था। लंबे इंतजार के बाद बृहस्पतिवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। परिवार के साथ पर्यावरण पार्क आईं पिंकी ने बताया कि कई दिनों से धूप न निकलने से बच्चे घर में ही रहकर ऊब गए थे। धूप निकली तो बच्चों के साथ यहां आकर धूप का आनंद लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीताकुंड घाट पर आए राहुल ने बताया कि बच्चों की छुट्टी है। 15 दिनों से ठंड से कहीं निकलना नहीं हो रहा था। धूप निकली तो बच्चों ने घूमने की जिद की, यहां आकर परिवार के साथ बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठाया। नौका विहार भी किया और मंदिरों में दर्शन भी किया।
फसलों को मिली संजीवनी
लगातार कोहरे से सरसों, आलू के अलावा फूल वाली अन्य फसलों को नुकसान की आशंका थी। आलू की पत्तियों में पाला लगना शुरू हो गया था,इसे लिए किसान परेशान थे। हालांकि बृहस्पतिवार को सुबह से ही धूप खिली तो किसानों को काफी राहत मिली। धूप खिलने से फसलों को संजीवनी मिल गई है। इससे आलू में पाला लगने का खतरा कम हो जाएगा।
