{"_id":"6966869001cf8689810e60ab","slug":"fir-ordered-against-six-people-including-md-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148108-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एमडी सहित छह के खिलाफ एफआईआर के दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: एमडी सहित छह के खिलाफ एफआईआर के दिए आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। एक कंपनी में जमा पैसे जल्द दोगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से धोखाधड़ी व करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप से जुड़े मामले में एसीजेएम शुभम वर्मा की अदालत ने वादी की अर्जी पर संज्ञान लिया है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को कंपनी के एमडी राम सिंह व उनके भाई सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी हलियापुर को आदेश दिया है।
हलियापुर थाने के जरईकला गांव के रहने वाले वादी मुकदमा जगमोहन सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में अर्जी देकर गंभीर आरोप लगाए। आरोप के मुताबिक उनके गांव के रहने वाले आरोपी राम सिंह स्वयं को एक कंपनी का एमडी बताया था। आरोपी ने उस कंपनी का संचालन गुड़गांव से होने की बात कह कर लोगों को कंपनी में निवेश करने पर डबल भुगतान करने व अन्य झांसे दिए थे।
आरोप के मुताबिक, आरोपी राम सिंह के इस कार्य में उनके भाई रुद्र प्रताप सिंह, पिता गंगाराम सिंह व राम सिंह की पत्नी सरिता सिंह व सहआरोपी पुष्पेंद्र पटेल व राम विशाल पटेल भी पूरी तरीके से सहयोग करते थे। इन आरोपियों ने लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपये हड़प लिए। अभियोगी ने फर्जीवाड़े का शिकार हुए निवेशक सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार, दीपक सिंह, उमेश मौर्य, धर्मराज प्रजापति व अन्य के करोड़ों रुपये निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। वादी ने रुपयों के ट्रांजक्शन संबंधी साक्ष्य भी पेश किया। इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।
Trending Videos
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को कंपनी के एमडी राम सिंह व उनके भाई सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी हलियापुर को आदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हलियापुर थाने के जरईकला गांव के रहने वाले वादी मुकदमा जगमोहन सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में अर्जी देकर गंभीर आरोप लगाए। आरोप के मुताबिक उनके गांव के रहने वाले आरोपी राम सिंह स्वयं को एक कंपनी का एमडी बताया था। आरोपी ने उस कंपनी का संचालन गुड़गांव से होने की बात कह कर लोगों को कंपनी में निवेश करने पर डबल भुगतान करने व अन्य झांसे दिए थे।
आरोप के मुताबिक, आरोपी राम सिंह के इस कार्य में उनके भाई रुद्र प्रताप सिंह, पिता गंगाराम सिंह व राम सिंह की पत्नी सरिता सिंह व सहआरोपी पुष्पेंद्र पटेल व राम विशाल पटेल भी पूरी तरीके से सहयोग करते थे। इन आरोपियों ने लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपये हड़प लिए। अभियोगी ने फर्जीवाड़े का शिकार हुए निवेशक सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार, दीपक सिंह, उमेश मौर्य, धर्मराज प्रजापति व अन्य के करोड़ों रुपये निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। वादी ने रुपयों के ट्रांजक्शन संबंधी साक्ष्य भी पेश किया। इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।