{"_id":"693c5ec4395852c94d07d64b","slug":"graves-damaged-by-jcb-in-mahayatpur-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-146144-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: महायतपुर में जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दीं कब्रें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: महायतपुर में जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दीं कब्रें
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
भदैंया के कोतवाली देहात में ज्ञापन देने पहुंचे महायतपुर के ग्रामीण।
विज्ञापन
भदैंया। महायतपुर गांव में पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने अपने खेत की सफाई के बहाने बृहस्पतिवार रात तालाब के किनारे बनीं अनुसूचित जाति के लोगों की पक्की व कच्ची कब्रें क्षतिग्रस्त कर दीं। इसके साथ ही बगल स्थित ड्रेन भी तोड़ दी।
शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने कब्रों की हालत देखी तो रोष फैल गया। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की है।
महायतपुर गांव में तालाब के किनारे अनुसूचित जाति के लोग शव दफनाते हैं। यहां कई पक्की व कच्ची कब्रें हैं। बृहस्पतिवार रात कुछ लोगों ने जेसीबी से इन कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने कच्ची व पक्की कब्रों को समतल करने के साथ बगल स्थित ड्रेन को तोड़कर भूमि को अपने खेतों में मिलाने की कोशिश की है। ग्रामीणों के मुताबिक, वे वर्षों से यहां अपने परिजनों का शव दफनाते आ रहे हैं।
गांव के दयाराम की अगुवाई में छोटेलाल, दिनेश, सुनील, सिद्धार्थ राव, रामजनक, सेवन कुमार, रामनाथ, बाबूराम, शिवशंकर, भीमचंद्र, राजन, मोहनलाल आदि ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की जा रही है। घटना में उचित कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने कब्रों की हालत देखी तो रोष फैल गया। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की है।
महायतपुर गांव में तालाब के किनारे अनुसूचित जाति के लोग शव दफनाते हैं। यहां कई पक्की व कच्ची कब्रें हैं। बृहस्पतिवार रात कुछ लोगों ने जेसीबी से इन कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने कच्ची व पक्की कब्रों को समतल करने के साथ बगल स्थित ड्रेन को तोड़कर भूमि को अपने खेतों में मिलाने की कोशिश की है। ग्रामीणों के मुताबिक, वे वर्षों से यहां अपने परिजनों का शव दफनाते आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के दयाराम की अगुवाई में छोटेलाल, दिनेश, सुनील, सिद्धार्थ राव, रामजनक, सेवन कुमार, रामनाथ, बाबूराम, शिवशंकर, भीमचंद्र, राजन, मोहनलाल आदि ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की जा रही है। घटना में उचित कार्रवाई की जाएगी। संवाद
