{"_id":"696d1d7e5cb999ad23075ad5","slug":"hinduabad-amargarh-and-karandikala-win-matches-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-148412-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हिंदुआबाद, अमरगढ़ और करौंदीकला ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हिंदुआबाद, अमरगढ़ और करौंदीकला ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
करौंदीकला में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
करौंदीकला। कटघर पूरे चौहान में चल रही जिला स्तरीय सोनवा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन रविवार को चार मैच खेले गए। पहला पहला मैच हिंदुआबाद और गोमती नगर टीम के बीच खेला गया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में हिंदुआबाद की टीम ने 72 रन बनाए।
इसके जवाब में उतरी गोमती नगर की टीम 58 रन ही बना सकी। इस तरह हिंदुआबाद टीम ने 14 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला कोइरीपुर और अमरगढ़ टीम के बीच हुआ, जिसमें अमरगढ़ ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच करौंदीकला और पट्टी नरेंद्रपुर टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में करौंदीकला ने पट्टी नरेंद्रपुर को हराया।
चौथा मैच एनआईसी और करौंदीकला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में करौंदीकला की टीम ने 10 ओवर में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनआईसी की टीम 72 रन ही बना सकी। करौंदीकला ने 21 रन से जीत हासिल की। इस दौरान सुरेंद्र मिश्रा, सुभाष वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, परविंदर पाल, नरेंद्र वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, रमेश वर्मा, अर्जुन पाल, राकेश वर्मा, राम सजीवन निषाद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसके जवाब में उतरी गोमती नगर की टीम 58 रन ही बना सकी। इस तरह हिंदुआबाद टीम ने 14 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला कोइरीपुर और अमरगढ़ टीम के बीच हुआ, जिसमें अमरगढ़ ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच करौंदीकला और पट्टी नरेंद्रपुर टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में करौंदीकला ने पट्टी नरेंद्रपुर को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौथा मैच एनआईसी और करौंदीकला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में करौंदीकला की टीम ने 10 ओवर में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनआईसी की टीम 72 रन ही बना सकी। करौंदीकला ने 21 रन से जीत हासिल की। इस दौरान सुरेंद्र मिश्रा, सुभाष वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, परविंदर पाल, नरेंद्र वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, रमेश वर्मा, अर्जुन पाल, राकेश वर्मा, राम सजीवन निषाद आदि मौजूद रहे।
