{"_id":"696d215ac4dda95658091f7a","slug":"teenager-and-girl-killed-in-tractor-collision-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148405-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी व बालिका की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी व बालिका की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
हादसे की सूचना पर वैदहा निवासी विजय तिवारी के घर रोते-बिलखते परिजन। -संवाद
विज्ञापन
गोसाईगंज (सुल्तानपुर)। इशहाकपुर-मोतीगंज संपर्क मार्ग पर सलारपुर नहर की पटरी के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार सगी बहनों सहित तीन किशोरियां ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। दुर्घटना में वैदहा निवासी रिया तिवारी (16), उनकी छोटी बहन प्रियदर्शिनी (12) और पड़ोस की अनवी तिवारी (13) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में अनवी तिवारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रियदर्शिनी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रिया को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
परिजनों के अनुसार, वैदहा निवासी विजय तिवारी की पुत्री रिया अपनी छोटी बहन प्रियदर्शिनी और पड़ोस के दीपक तिवारी की पुत्री अनवी के साथ बाइक से मोतीगंज बाजार कुछ सामान लाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में सलारपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ीं। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक रिया चला रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को गोसाईगंज थाने में खड़ा किया है। इस घटना से वैदहा गांव में शोक का माहौल है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जाएगी। बाइक किसकी है, इस विषय में पता लगाया जा रहा है।
दो परिवारों में मची चीख-पुकार
वैदहा निवासी दीपक तिवारी की सुल्तानपुर में कंप्यूटर की दुकान है। उनकी पुत्री अनवी सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर में कक्षा-11 की छात्रा थी। घर पर उसकी मां वंदना तिवारी व छोटा भाई अथर्व (12) है। वहीं, पड़ोसी विजय तिवारी कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते हैं। उनकी बड़ी पुत्री रिया अयोध्या के एक विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है। दूसरी पुत्री प्रियदर्शिनी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ की छात्रा थी। उनकी तीसरी पुत्री मिष्ठी (07) कक्षा तीन की छात्रा है। सबसे छोटा पुत्र युग (05) है। पत्नी रीना तिवारी हैं। प्रियदर्शिनी व अनवी की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, वैदहा निवासी विजय तिवारी की पुत्री रिया अपनी छोटी बहन प्रियदर्शिनी और पड़ोस के दीपक तिवारी की पुत्री अनवी के साथ बाइक से मोतीगंज बाजार कुछ सामान लाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में सलारपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ीं। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक रिया चला रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को गोसाईगंज थाने में खड़ा किया है। इस घटना से वैदहा गांव में शोक का माहौल है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जाएगी। बाइक किसकी है, इस विषय में पता लगाया जा रहा है।
दो परिवारों में मची चीख-पुकार
वैदहा निवासी दीपक तिवारी की सुल्तानपुर में कंप्यूटर की दुकान है। उनकी पुत्री अनवी सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर में कक्षा-11 की छात्रा थी। घर पर उसकी मां वंदना तिवारी व छोटा भाई अथर्व (12) है। वहीं, पड़ोसी विजय तिवारी कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते हैं। उनकी बड़ी पुत्री रिया अयोध्या के एक विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है। दूसरी पुत्री प्रियदर्शिनी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ की छात्रा थी। उनकी तीसरी पुत्री मिष्ठी (07) कक्षा तीन की छात्रा है। सबसे छोटा पुत्र युग (05) है। पत्नी रीना तिवारी हैं। प्रियदर्शिनी व अनवी की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)
