{"_id":"696d20a3c0bbd3ba450ef303","slug":"young-man-pouring-on-tank-for-eight-hours-samosas-see-north-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148416-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: टंकी पर आठ घंटे चढ़ा रहा युवक, समोसा देख उतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: टंकी पर आठ घंटे चढ़ा रहा युवक, समोसा देख उतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
. रेलवे स्टेशन यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर लेटा युवक। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। रेलवे स्टेशन यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास स्थित पानी की टंकी पर रविवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक चढ़ गया। आरपीएफ, जीआरपी, फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस कर्मियों ने युवक को टंकी से उतारने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह ड्रामा करता रहा। शाम करीब चार बजे टंकी पर चढ़े फायर कर्मियों ने उसे समोसे दिए। इसके बाद वह नीचे उतरा। उसके सकुशल उतरने के बाद रेस्क्यू में पहुंची टीम ने राहत की सांस ली।
जीआरपी थानाध्यक्ष भोलाशंकर ने बताया कि युवक अपना नाम अनीश बिष्ट निवासी नेपाल बता रहा है। उसके बारे में इससे अधिक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उसे सकुशल उतारने के लिए अग्निशमन दल के फायर कर्मी कई बार टंकी पर चढ़े, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान उसने टंकी के ढक्कन पर सोने का ड्रामा भी किया। पानी की टंकी की ऊंचाई अधिक है।
टंकी पर चढ़ने के लिए जो छज्जा बना है, वह काफी कमजोर था। इस वजह से रेस्क्यू करने में काफी समय लग गया।
उसे उतारने में आरपीएफ प्रभारी राजकुमार, लीडिंग फायरमैन भरत लाल तिवारी, रवि शंकर कुमार, शिवम शुक्ल, सत्य प्रकाश यादव, मिलन कुमार निरंतर प्रयासरत रहे, लेकिन किसी की नहीं सुनी। शाम करीब चार बजे पानी की टंकी पर चढ़कर एक फायर कर्मी व स्थानीय व्यक्ति ने उसे समोसे दिखाए। समोसा लेकर वह नीचे उतरा। उसे कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। उसकी कोई मांग भी नहीं थी। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक दशा ठीक नहीं है।
Trending Videos
पुलिस कर्मियों ने युवक को टंकी से उतारने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह ड्रामा करता रहा। शाम करीब चार बजे टंकी पर चढ़े फायर कर्मियों ने उसे समोसे दिए। इसके बाद वह नीचे उतरा। उसके सकुशल उतरने के बाद रेस्क्यू में पहुंची टीम ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआरपी थानाध्यक्ष भोलाशंकर ने बताया कि युवक अपना नाम अनीश बिष्ट निवासी नेपाल बता रहा है। उसके बारे में इससे अधिक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उसे सकुशल उतारने के लिए अग्निशमन दल के फायर कर्मी कई बार टंकी पर चढ़े, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान उसने टंकी के ढक्कन पर सोने का ड्रामा भी किया। पानी की टंकी की ऊंचाई अधिक है।
टंकी पर चढ़ने के लिए जो छज्जा बना है, वह काफी कमजोर था। इस वजह से रेस्क्यू करने में काफी समय लग गया।
उसे उतारने में आरपीएफ प्रभारी राजकुमार, लीडिंग फायरमैन भरत लाल तिवारी, रवि शंकर कुमार, शिवम शुक्ल, सत्य प्रकाश यादव, मिलन कुमार निरंतर प्रयासरत रहे, लेकिन किसी की नहीं सुनी। शाम करीब चार बजे पानी की टंकी पर चढ़कर एक फायर कर्मी व स्थानीय व्यक्ति ने उसे समोसे दिखाए। समोसा लेकर वह नीचे उतरा। उसे कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। उसकी कोई मांग भी नहीं थी। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक दशा ठीक नहीं है।
