{"_id":"697cf2f6513bd9324f0f504f","slug":"in-the-second-phase-of-the-electricity-bill-relief-scheme-there-was-a-decrease-in-consumer-participation-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-149154-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण में उपभोक्ताओं का घटा रुझान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण में उपभोक्ताओं का घटा रुझान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण के प्रति उपभोक्ताओं में उत्साह नहीं दिख रहा है। हालांकि विभाग मूल बिल में बीस प्रतिशत की कटौती और ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दे रहा है, फिर भी पंजीकरण की रफ्तार काफी धीमी है। चार जनवरी से शुरू हुए दूसरे चरण में 29 जनवरी तक मात्र 14,402 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है, जबकि योजना के पहले चरण में 57,217 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया था।
बिजली विभाग ने यह योजना एक दिसंबर से उन बकायेदारों के लिए शुरू की थी जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया या जो लंबे समय से बकायेदार हैं। जिले के सुल्तानपुर प्रथम, द्वितीय, कादीपुर, लंभुआ और जयसिंहपुर उपखंडों में कुल 2,59,135 घरेलू (एक किलोवाट) और वाणिज्यिक (दो किलोवाट) के बकायेदार हैं। इनके अतिरिक्त, बिजली चोरी के 2,689 उपभोक्ताओं को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है।
पहले चरण के दौरान विभाग ने बकाये के रूप में 78.40 करोड़ रुपये की वसूली की थी। वहीं 31 जनवरी तक चलने वाले दूसरे चरण में अब तक 14,402 उपभोक्ताओं से 18.31 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं। दूसरे चरण में बिजली चोरी के भी केवल 334 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है।
इनसेट
एक से 28 फरवरी तक चलेगा तीसरा चरण
अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना का तीसरा चरण एक से 28 फरवरी तक चलेगा। इस चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को मूल बिल में 15 प्रतिशत की छूट और ब्याज में पूरी माफी दी जाएगी। उपभोक्ता मात्र 2,000 रुपये जमा कर इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि इस अंतिम चरण के बाद भी बकायेदारों ने बिल जमा नहीं किया, तो मार्च से विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बिजली विभाग ने यह योजना एक दिसंबर से उन बकायेदारों के लिए शुरू की थी जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया या जो लंबे समय से बकायेदार हैं। जिले के सुल्तानपुर प्रथम, द्वितीय, कादीपुर, लंभुआ और जयसिंहपुर उपखंडों में कुल 2,59,135 घरेलू (एक किलोवाट) और वाणिज्यिक (दो किलोवाट) के बकायेदार हैं। इनके अतिरिक्त, बिजली चोरी के 2,689 उपभोक्ताओं को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले चरण के दौरान विभाग ने बकाये के रूप में 78.40 करोड़ रुपये की वसूली की थी। वहीं 31 जनवरी तक चलने वाले दूसरे चरण में अब तक 14,402 उपभोक्ताओं से 18.31 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं। दूसरे चरण में बिजली चोरी के भी केवल 334 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है।
इनसेट
एक से 28 फरवरी तक चलेगा तीसरा चरण
अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना का तीसरा चरण एक से 28 फरवरी तक चलेगा। इस चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को मूल बिल में 15 प्रतिशत की छूट और ब्याज में पूरी माफी दी जाएगी। उपभोक्ता मात्र 2,000 रुपये जमा कर इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि इस अंतिम चरण के बाद भी बकायेदारों ने बिल जमा नहीं किया, तो मार्च से विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
