{"_id":"694c29dd09a5b519eb098d3a","slug":"members-of-a-hindu-organization-burn-an-effigy-of-the-bangladesh-government-at-the-collectorate-gate-source-social-media-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-146878-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हिंदू संगठनों ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हिंदू संगठनों ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट गेट पर बांग्लादेश सरकार पुतला जलाते हिंदू संगठन के लोग।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट गेट के सामने पुतला फूंका। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रीती जैन को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि सनातन समाज सदैव सहिष्णु रहा है। अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना भी हमारा धर्म है। बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं के साथ सनातनी समाज खड़ा है। शनि मिश्र ने कहा कि यह समय संवेदना व्यक्त करने का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार किसी एक देश का विषय नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन समाज की अस्मिता और मानवाधिकारों पर सीधा आघात है।
उन्होंने पीड़ित हिंदुओं के न्याय व पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की मांग की। संरक्षक राकेश सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय निगरानी तंत्र विकसित किया जाए। इस मौके पर अनमोल अग्रहरि, बृजेंद्र मिश्र, सोनू तिवारी, मुकेश गोयल, वल्लभ श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, रवि त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ल, गया प्रकाश दुबे व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि सनातन समाज सदैव सहिष्णु रहा है। अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना भी हमारा धर्म है। बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं के साथ सनातनी समाज खड़ा है। शनि मिश्र ने कहा कि यह समय संवेदना व्यक्त करने का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार किसी एक देश का विषय नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन समाज की अस्मिता और मानवाधिकारों पर सीधा आघात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पीड़ित हिंदुओं के न्याय व पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की मांग की। संरक्षक राकेश सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय निगरानी तंत्र विकसित किया जाए। इस मौके पर अनमोल अग्रहरि, बृजेंद्र मिश्र, सोनू तिवारी, मुकेश गोयल, वल्लभ श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, रवि त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ल, गया प्रकाश दुबे व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
