{"_id":"66d0eead9278180d52001b94","slug":"robbery-linked-to-amethi-search-for-two-history-sheeters-sultanpur-news-c-103-1-ayo1003-118096-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: अमेठी से जुड़े डकैती के तार, दो हिस्ट्रीशीटरों की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: अमेठी से जुड़े डकैती के तार, दो हिस्ट्रीशीटरों की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 30 Aug 2024 03:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सुल्तानपुर। सराफा दुकान में डकैती के तार अमेठी से भी जुड़े हैं। अब तक की जांच में दो बदमाश अमेठी के भी बताए जा रहे हैं। पता चला है कि पांच बदमाशों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वे पहले भी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस असलहा पकड़ने और दिखाने के अंदाज को भी जांच का आधार बना रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ सुल्तानपुर और अयोध्या की एसओजी भी लगाई गई है। जौनपुर के सरपतहा गैंग के बदमाशों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सरारा व्यापारी भरतजी सोनी की दुकान और आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई है कि डकैती में शामिल पांचों बदमाशाें की उम्र 30 साल के आसपास है। उन्होंने ब्रांडेड कपड़े और जूते पहन रखे थे। उनकी उम्र और पहनावे को देखते हुए भी पुलिस ने आसपास के जिलों में सक्रिय गिरोहों का ब्यौरा जुटाया है। पुलिस संदेह के आधार पर जिन बदमाशों की तलाश में लगी है, उनमें से दो अमेठी जनपद के बताए जा रहे हैं। अन्य तीन बदमाश सुल्तानपुर के हैं। उन्होंने ही डकैती से पहले रेकी की थी। कुछ बदमाशों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
डेढ़ करोड़ के आभूषण ले गए डकैत
सराफा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल ने बताया कि आभूषण व्यवसायी भरतजी सोनी की दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषण डकैत ले गए हैं। घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हैं। जल्द वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
आभूषणों से भरा बैग उठा नहीं पा रहे थे बदमाश
डकैती से जुड़े दो और वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में डकैत आभूषणों से भरा बैग बाइक पर रखकर भागते दिख रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैग बहुत भारी था, जिसे बदमाश आसानी से उठा नहीं पा रहे थे। दूसरे वीडियो में एक बाइक पर दो और दूसरी पर तीन बदमाश आते हैं और दुकान के सामने बाइक खड़ी करते हैं। एक बदमाश असलहा दिखाते हुए दुकान के गेट पर पहुंचता है और बाहर खड़े शख्स को धक्का देते हुए दुकान के अंदर ले जाता है। आसपास के लोगों को कुछ शंका होती है और वे दुकान के भीतर झांकने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन फिर वापस लौट जाते हैं। डकैत जब चले जाते हैं, तब भरत की दुकान से लोग निकलते हैं और वारदात की जानकारी देते हैं।
पीड़ित व्यापारी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
सुल्तानपुर। पूर्व विधायक लंभुआ संतोष पांडेय के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को सराफा व्यवसायी भरत सोनी से मिलने उनकी दुकान पर पहुंचा। सपा नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, शकील अहमद समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
सुल्तानपुर। डकैती के विरोध में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। इस मौके पर महासचिव रामबिलास तिवारी, अनुज दुबे, मो. अख्तर, रामनिवास, जितेंद्र तिवारी, अजीत श्रीवास्तव, शकील खान भी मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
सरारा व्यापारी भरतजी सोनी की दुकान और आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई है कि डकैती में शामिल पांचों बदमाशाें की उम्र 30 साल के आसपास है। उन्होंने ब्रांडेड कपड़े और जूते पहन रखे थे। उनकी उम्र और पहनावे को देखते हुए भी पुलिस ने आसपास के जिलों में सक्रिय गिरोहों का ब्यौरा जुटाया है। पुलिस संदेह के आधार पर जिन बदमाशों की तलाश में लगी है, उनमें से दो अमेठी जनपद के बताए जा रहे हैं। अन्य तीन बदमाश सुल्तानपुर के हैं। उन्होंने ही डकैती से पहले रेकी की थी। कुछ बदमाशों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेढ़ करोड़ के आभूषण ले गए डकैत
सराफा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल ने बताया कि आभूषण व्यवसायी भरतजी सोनी की दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषण डकैत ले गए हैं। घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हैं। जल्द वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
आभूषणों से भरा बैग उठा नहीं पा रहे थे बदमाश
डकैती से जुड़े दो और वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में डकैत आभूषणों से भरा बैग बाइक पर रखकर भागते दिख रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैग बहुत भारी था, जिसे बदमाश आसानी से उठा नहीं पा रहे थे। दूसरे वीडियो में एक बाइक पर दो और दूसरी पर तीन बदमाश आते हैं और दुकान के सामने बाइक खड़ी करते हैं। एक बदमाश असलहा दिखाते हुए दुकान के गेट पर पहुंचता है और बाहर खड़े शख्स को धक्का देते हुए दुकान के अंदर ले जाता है। आसपास के लोगों को कुछ शंका होती है और वे दुकान के भीतर झांकने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन फिर वापस लौट जाते हैं। डकैत जब चले जाते हैं, तब भरत की दुकान से लोग निकलते हैं और वारदात की जानकारी देते हैं।
पीड़ित व्यापारी से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
सुल्तानपुर। पूर्व विधायक लंभुआ संतोष पांडेय के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को सराफा व्यवसायी भरत सोनी से मिलने उनकी दुकान पर पहुंचा। सपा नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, शकील अहमद समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
सुल्तानपुर। डकैती के विरोध में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। इस मौके पर महासचिव रामबिलास तिवारी, अनुज दुबे, मो. अख्तर, रामनिवास, जितेंद्र तिवारी, अजीत श्रीवास्तव, शकील खान भी मौजूद रहे। संवाद