{"_id":"697e450420a9ec18740ec549","slug":"sir-voters-arrived-at-the-office-to-respond-to-the-notice-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-149268-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : नोटिस का जवाब देने दफ्तर पहुंचे मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : नोटिस का जवाब देने दफ्तर पहुंचे मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:38 PM IST
विज्ञापन
नगरपालिका में नोटिस का निस्तारण करने बैठे ईओ व अन्य अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। नोटिस मिलने के बाद अब मतदाताओं में अपना नाम व साक्ष्य दुरुस्त कराने की होड़ मच गई है। निर्धारित तिथि पर मतदाता दफ्तर पहुंच रहे हैं। शनिवार को तहसील, नगरपालिका, नगर पंचायत व ब्लॉकों में सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे।
नोटिस का निस्तारण करने में सहायक पंजीकरण व पंजीकरण अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। बीएलओ व पर्यवेक्षकों की मदद से नोटिस का निस्तारण कराया जा रहा है।
नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि साक्ष्य मिलने पर मतदाताओं के विवरण को अपडेट किया गया। अन्य को दूसरी तिथि सुनवाई के लिए दी जा रही है। सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने बताया कि कि साक्ष्य नहीं लेकर आने वालों को इसकी जानकारी दी जा रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि नए मतदाता बनाने के लिए फॉर्म छह भराया जा रहा है। नोटिस का जवाब साक्ष्य सहित मिलने पर उसका निस्तारण किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ऐसे मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है जो अनंतिम सूची जारी होने के समय निर्वाचन विभाग की ओर से मृतक, अनुपस्थित व स्थानांतरित समेत 3.71 लोग प्रपत्रों को नहीं जमा करने वालों में शामिल दर्शाये गए थे। नए मतदाताओं के बनाने व बोगस मतदाताओं के नाम काटने के लिए बूथ पर बीएलओ बैठाए गए हैं।
शिविर में नए वोटर बनने के लिए युवा व युवतियों में उत्साह दिख रहा है।
Trending Videos
नोटिस का निस्तारण करने में सहायक पंजीकरण व पंजीकरण अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। बीएलओ व पर्यवेक्षकों की मदद से नोटिस का निस्तारण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि साक्ष्य मिलने पर मतदाताओं के विवरण को अपडेट किया गया। अन्य को दूसरी तिथि सुनवाई के लिए दी जा रही है। सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने बताया कि कि साक्ष्य नहीं लेकर आने वालों को इसकी जानकारी दी जा रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि नए मतदाता बनाने के लिए फॉर्म छह भराया जा रहा है। नोटिस का जवाब साक्ष्य सहित मिलने पर उसका निस्तारण किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ऐसे मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है जो अनंतिम सूची जारी होने के समय निर्वाचन विभाग की ओर से मृतक, अनुपस्थित व स्थानांतरित समेत 3.71 लोग प्रपत्रों को नहीं जमा करने वालों में शामिल दर्शाये गए थे। नए मतदाताओं के बनाने व बोगस मतदाताओं के नाम काटने के लिए बूथ पर बीएलओ बैठाए गए हैं।
शिविर में नए वोटर बनने के लिए युवा व युवतियों में उत्साह दिख रहा है।
