{"_id":"691e0aa61ade030c9d0f878c","slug":"statements-of-the-accused-recorded-in-ghanshyam-tiwari-murder-case-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-144797-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपियों के बयान दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपियों के बयान दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में लंबे समय से गैर हाजिर चल रहा आरोपी दीपक सिंह बुधवार को हाजिर हुए। एडीजे प्रथम संध्या चौधरी की अदालत ने आरोपी की अर्जी स्वीकार करते हुए उसके खिलाफ पूर्व में जारी एनबीडब्ल्यू व अन्य कार्रवाई निरस्त कर दी है। वहीं, अदालत ने आरोपी अजय नारायण सिंह व दीपक सिंह का बयान भी दर्ज कर लिया। अदालत ने आरोपियों के सफाई साक्ष्य के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है।
शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी निशा तिवारी ने 23 सितंबर 2023 की घटना बताते हुए अपने पति घनश्याम तिवारी की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नारायनपुर गांव निवासी जगदीश नारायण सिंह, विजय नारायण सिंह, अजय नारायण सिंह व धनपतगंज थाने के मायंग निवासी दीपक सिंह को आरोपी बनाया था।
दो आरोपियों की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं, आरोपी अजय नारायण सिंह व दीपक सिंह के खिलाफ सुनवाई चल रही है। इस मामले में आरोपियों के बयान की कार्यवाही चल रही थी। इसी बीच दोनों आरोपी गैर हाजिर हो गए थे। संवाद
Trending Videos
शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी निशा तिवारी ने 23 सितंबर 2023 की घटना बताते हुए अपने पति घनश्याम तिवारी की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नारायनपुर गांव निवासी जगदीश नारायण सिंह, विजय नारायण सिंह, अजय नारायण सिंह व धनपतगंज थाने के मायंग निवासी दीपक सिंह को आरोपी बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपियों की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं, आरोपी अजय नारायण सिंह व दीपक सिंह के खिलाफ सुनवाई चल रही है। इस मामले में आरोपियों के बयान की कार्यवाही चल रही थी। इसी बीच दोनों आरोपी गैर हाजिर हो गए थे। संवाद