{"_id":"691e0df9712ffaa110033a0b","slug":"the-block-day-ceremony-will-be-performed-the-complainant-did-not-come-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-144781-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ब्लॉक दिवस की रस्मअदाएगी, नहीं आए फरियादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ब्लॉक दिवस की रस्मअदाएगी, नहीं आए फरियादी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
कुड़वार ब्लॉक दिवस में सुनवाई के लिए बैठे अधिकारी-कर्मचारी।
विज्ञापन
कुड़वार/ चांदा। ब्लॉकों में पहले व तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाला ब्लॉक दिवस रस्मअदाएगी बन गया है। अधिकारियों के रुचि नहीं लेने से फरियादी भी आना कम कर दिए हैं।
नतीजा यह रहा कि बुधवार को प्रतापपुर कमैचा में कोई फरियादी नहीं पहुंचा और कुड़वार में जन्म प्रमाणपत्र के लिए सिर्फ एक प्रार्थनापत्र आया। अधिकांश विकास खंडों का यही हाल रहा।
कुड़वार में खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित ब्लॉक दिवस में अझुई के मोहम्मद अकबर ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए प्रार्थनापत्र दिया। बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव को समय से जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ब्लॉक सभागार में लगे ब्लॉक दिवस में अधिकारी व कर्मचारी काफी देर तक बैठे रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारी चले गए।
सुनवाई के दौरान विद्युत, आपूर्ति विभाग, जल निगम, बेसिक शिक्षा, बाल विकास विभाग के अधिकारी गायब रहे। एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, एडीओ पंचायत संतोष कुमार पाल समेत कई अन्य पंचायत सचिव मौजूद रहे। प्रतापपुर कमैचा सभागार में एडीओ पंचायत दीपक प्रजापति की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक अधिकारी व कर्मचारी फरियादियों की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। फरियादियों के नहीं आने से ब्लॉक दिवस औपचारिकता तक सिमट गया।
सुनवाई में एडीओ आईएसबी विनोद सिंह, पंचायत सचिव नीरज सिंह, रामसूरत मौजूद रहे। यहां भी नलकूप समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इसकी जानकारी करके ब्लॉक दिवस को प्रभावी बनाया जाएगा।
Trending Videos
नतीजा यह रहा कि बुधवार को प्रतापपुर कमैचा में कोई फरियादी नहीं पहुंचा और कुड़वार में जन्म प्रमाणपत्र के लिए सिर्फ एक प्रार्थनापत्र आया। अधिकांश विकास खंडों का यही हाल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुड़वार में खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित ब्लॉक दिवस में अझुई के मोहम्मद अकबर ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए प्रार्थनापत्र दिया। बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव को समय से जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ब्लॉक सभागार में लगे ब्लॉक दिवस में अधिकारी व कर्मचारी काफी देर तक बैठे रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारी चले गए।
सुनवाई के दौरान विद्युत, आपूर्ति विभाग, जल निगम, बेसिक शिक्षा, बाल विकास विभाग के अधिकारी गायब रहे। एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, एडीओ पंचायत संतोष कुमार पाल समेत कई अन्य पंचायत सचिव मौजूद रहे। प्रतापपुर कमैचा सभागार में एडीओ पंचायत दीपक प्रजापति की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक अधिकारी व कर्मचारी फरियादियों की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। फरियादियों के नहीं आने से ब्लॉक दिवस औपचारिकता तक सिमट गया।
सुनवाई में एडीओ आईएसबी विनोद सिंह, पंचायत सचिव नीरज सिंह, रामसूरत मौजूद रहे। यहां भी नलकूप समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इसकी जानकारी करके ब्लॉक दिवस को प्रभावी बनाया जाएगा।