{"_id":"69711a3fe2702d0e800b2ea1","slug":"the-city-is-jammed-the-vehicles-are-crawling-the-people-are-searching-the-roads-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-148610-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: जाम से कराह उठा शहर, रेंगते रहे वाहन, रास्ता तलाशते रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: जाम से कराह उठा शहर, रेंगते रहे वाहन, रास्ता तलाशते रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
हर के मेडिकल कॉलेज से गभड़िया मार्ग पर जाम में लगी वाहनों की कतारें। -संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर में बुधवार को लगे भीषण जाम ने यातायात व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया। बस स्टेशन, मेडिकल कॉलेज और प्रमुख चौराहों पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे। दोपहर में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी के बाद हालात और खराब हो गए। स्थिति यह रही कि कई जगहों पर स्कूली वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। बाइक सवार गलियों में रास्ता खोजते दिखे। रोडवेज के पास बसों के पहुंचते ही ऑटो, ई रिक्शा और निजी वाहनों की भीड़ जमा हो गई।
तय स्टैंड और अलग लेन नहीं होने से मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मेडिकल कॉलेज के पास मरीजों की आवाजाही, एंबुलेंस और निजी वाहनों के एक साथ पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हुई। सड़क किनारे दुकानों का अतिक्रमण, अवैध पार्किंग भी जाम का कारण बनी। कार्यालय समय में बढ़ने वाला दबाव, स्कूल वाहनों की आवाजाही और संकरी सड़कों ने समस्या को और गंभीर कर दिया। राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ई रिक्शों के साथ-साथ बस, ऑटो और निजी वाहनों के लिए भी स्पष्ट यातायात योजना नहीं बनाई जाती और अतिक्रमण पर सख्ती नहीं होती, तब तक जाम से राहत मिलना मुश्किल है।
Trending Videos
तय स्टैंड और अलग लेन नहीं होने से मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मेडिकल कॉलेज के पास मरीजों की आवाजाही, एंबुलेंस और निजी वाहनों के एक साथ पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हुई। सड़क किनारे दुकानों का अतिक्रमण, अवैध पार्किंग भी जाम का कारण बनी। कार्यालय समय में बढ़ने वाला दबाव, स्कूल वाहनों की आवाजाही और संकरी सड़कों ने समस्या को और गंभीर कर दिया। राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ई रिक्शों के साथ-साथ बस, ऑटो और निजी वाहनों के लिए भी स्पष्ट यातायात योजना नहीं बनाई जाती और अतिक्रमण पर सख्ती नहीं होती, तब तक जाम से राहत मिलना मुश्किल है।
