सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sultanpur News ›   Three smugglers arrested for transporting 33 kg of marijuana hidden in luxury cars

Sultanpur News: लग्जरी कारों में छिपाकर ले जा रहे थे 33 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
Three smugglers arrested for transporting 33 kg of marijuana hidden in luxury cars
मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी। - फोटो : मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी।
विज्ञापन
लंभुआ। शिवगढ़-श्रीरामपुर मार्ग पर खड़ुआन गांव के पास रविवार रात लंभुआ पुलिस ने दो कारें पकड़ीं। कारों में 33 किलोग्राम से ज्यादा गांजा मिला। पुलिस ने दंपती व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.25 लाख रुपये भी मिले हैं। पकड़े गए आरोपी प्रतापगढ़ से लंभुआ के रास्ते कार लेकर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तस्करों के पास से मिले मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 33 लाख रुपये है।
Trending Videos

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे लंभुआ पुलिस ने खड़ुआन गांव के पास दो कारों को रोका। एक कार में चंडीगढ़ व दूसरी में लखनऊ का नंबर अंकित था। कारों की तलाशी में 33 पैकेट गांजा मिला। उसका वजन 33 किग्रा से अधिक है। एक कार पर सवार लंभुआ के सराय मकरकोला निवासी अमरदेव चौहान को, जबकि दूसरी कार से अर्जुनपुर निवासी धर्मेंद्र सरोज व उसकी पत्नी अनीता को पकड़ा गया। तीनों ने पुलिस को बताया कि वे पड़ोस के जिले प्रतापगढ़ से गांजा लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करते थे। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार में बनाया था विशेष केबिन
गांजा तस्करी में पकड़ी गई दोनों कारों की तलाशी में पुलिस को गोपनीय स्थान से मादक पदार्थ मिले। पीछे की सीट के कवर को डिजाइन में इस तरह काटकर बनाया गया था कि किसी को उसके पीछे केबिन की आशंका ही न हो। पुलिस को धोखा देने के लिए कार में एक महिला भी मौजूद रहती थी। पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में आरोपी धर्मेंद्र सरोज व उसकी पत्नी अनीता अंबेडकरनगर जिले से मादक पदार्थ की तस्करी में जेल भेजे गए थे। बीते वर्ष पति-पत्नी जेल से छूटने के बाद फिर इस काम में लग गए थे।
एक आरोपी की है बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान
सराय मकर कोला निवासी अमरदेव चौहान की उसके गांव में ही बिल्डिंग मैटरियल की दुकान है। लंभुआ-गरये मार्ग पर यह दुकान गांव के मोड़ पर है। गांव के तमाम लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि अमरदेव इस तरह के कृत्य में शामिल था। पहली बार अमरदेव चौहान के इस धंधे में लिप्त होने की बात सामने आई है। पुलिस का दावा है कि अमरदेव व धर्मेंद्र संयुक्त रूप से इसमें लिप्त थे। धर्मेंद्र को अमरदेव फाइनेंस भी करता था।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से गायब हुई 25 पेटी अंग्रेजी शराब
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हलियापुर के जरई कला के पास शनिवार रात लखनऊ से बलिया जा रहे ट्रक पर लदीं अंग्रेजी शराब की करीब 25 पेटियां गायब हो गईं। ट्रक चालक बाराबंकी के लोनीकटरा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह 830 पेटी अंग्रेजी शराब लखनऊ से बलिया सुमन गुप्ता के गोदाम में ले जा रहे थे। रात करीब एक बजे जरई कला गांव के पास पेट में दर्द होने की वजह से उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक रोक दिया। इसके बाद सो गए। उनका आरोप है कि रविवार सुबह जब वह सोकर उठे तो ट्रक के पीछे का तिरपाल कटा था। उसमें से करीब 25 पेटी शराब गायब थी। अनिल ने अज्ञात के खिलाफ हलियापुर थाने में तहरीर दी है। हलियापुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच करने पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण संदिग्ध है। जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed