{"_id":"69405ae96913521ed60cb4c8","slug":"trains-full-till-30th-scramble-for-tickets-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-146343-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 30 तक ट्रेनें फुल, टिकट के लिए मारामारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 30 तक ट्रेनें फुल, टिकट के लिए मारामारी
विज्ञापन
रेलवे के आरक्षण केंद्र पर टिकट के लिए कतार में खड़े लोग।
- फोटो : रेलवे के आरक्षण केंद्र पर टिकट के लिए कतार में खड़े लोग।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। सहालग के बाद लोग बाहर जाने के लिए परेशान हैं। लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग पर संचालित लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 30 दिसंबर तक सीटें फुल हैं। ट्रेन में कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है। दो से तीन दिन नंबर लगाने के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।
सोमवार को लाइन में खड़े पांच लोगों को कन्फर्म टिकट मिला। शेष यात्रियों को बिना टिकट के ही वापस लौटना पड़ा। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन से लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रूट की ट्रेनों का संचालन होता है। इसके चलते स्टेशन पर हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है। कन्फर्म टिकट के अभाव में लोग यात्रा छोड़ने को मजबूर होते हैं। वहीं सॉफ्टवेयर हैकर कन्फर्म टिकट के नाम पर यात्रियों से दोगुने रुपये वसूलते हैं। सूरज ने बताया कि मुंबई में नौकरी करता हूं। घर पर शादी थी। शादी बीतने के बाद अब परिवार के साथ मुंबई जाना है, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। विशाल ने कहा कि मां वैष्णो देवी दर्शन करने जाना है। तत्काल टिकट को लेकर लाइन में खड़े थे, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिला। अब दर्शन करना मुश्किल है।
ये है ट्रेनों की स्थिति
रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक जाने वाली साकेत एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को 162 वेटिंग है। तुलसी एक्सप्रेस में 22 दिसंबर को 109, मुंबई जाने वाली सुल्तानपुर एक्सप्रेस में 24 दिसंबर को 98 वेटिंग है। इसी तरह बलूर घाट से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को नो रूम, श्रमजीवी में 21 और 22 दिसंबर को नो रूम है। जम्मूतवी को जाने वाली बेगमपुरा व हिमगिरि एक्सप्रेस में 20 दिसंबर को नो रूम है। साथ ही पटना से कोटा जाने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को नो रूम है।
ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग
मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक शिवकुमार ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और जम्मू को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। 30 दिसंबर तक किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
Trending Videos
सोमवार को लाइन में खड़े पांच लोगों को कन्फर्म टिकट मिला। शेष यात्रियों को बिना टिकट के ही वापस लौटना पड़ा। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन से लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रूट की ट्रेनों का संचालन होता है। इसके चलते स्टेशन पर हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है। कन्फर्म टिकट के अभाव में लोग यात्रा छोड़ने को मजबूर होते हैं। वहीं सॉफ्टवेयर हैकर कन्फर्म टिकट के नाम पर यात्रियों से दोगुने रुपये वसूलते हैं। सूरज ने बताया कि मुंबई में नौकरी करता हूं। घर पर शादी थी। शादी बीतने के बाद अब परिवार के साथ मुंबई जाना है, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। विशाल ने कहा कि मां वैष्णो देवी दर्शन करने जाना है। तत्काल टिकट को लेकर लाइन में खड़े थे, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिला। अब दर्शन करना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है ट्रेनों की स्थिति
रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक जाने वाली साकेत एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को 162 वेटिंग है। तुलसी एक्सप्रेस में 22 दिसंबर को 109, मुंबई जाने वाली सुल्तानपुर एक्सप्रेस में 24 दिसंबर को 98 वेटिंग है। इसी तरह बलूर घाट से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को नो रूम, श्रमजीवी में 21 और 22 दिसंबर को नो रूम है। जम्मूतवी को जाने वाली बेगमपुरा व हिमगिरि एक्सप्रेस में 20 दिसंबर को नो रूम है। साथ ही पटना से कोटा जाने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस में 21 दिसंबर को नो रूम है।
ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग
मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक शिवकुमार ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और जम्मू को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। 30 दिसंबर तक किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
