{"_id":"69406486a842518b5a0b17df","slug":"two-hurdles-in-the-construction-of-golaghat-bridge-removed-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-146323-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: गोलाघाट पुल निर्माण की दो बाधाएं दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: गोलाघाट पुल निर्माण की दो बाधाएं दूर
विज्ञापन
गोलाघाट पुल के रास्ते में मौजूद खंभा, ट्रांसफार्मर व पेड़।
- फोटो : गोलाघाट पुल के रास्ते में मौजूद खंभा, ट्रांसफार्मर व पेड़।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के गोमती नदी के गोलाघाट पर पुल निर्माण की दो बाधाएं दूर हो गई हैं। सेतु निगम ने विद्युत वितरण निगम व जल निगम को शिफ्टिंग के लिए 13.62 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। अब नगरपालिका व वन विभाग को करीब 36.11 के भुगतान की तैयारी है। पालिका व वन विभाग ने धनराशि लिए मांग पत्र सेतु निगम को भेज दिए हैं। इसमें पुल के रास्ते में आ रहे नगर पालिका के सार्वजनिक प्रसाधन को हटाने के लिए करीब 13 लाख रुपये दिया जाना है। वहीं, वन विभाग ने पेड़ काटने के लिए 24.11 लाख रुपये की मांग की है। इन्हें भुगतान के बाद पुल निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।
सेतु निगम ने खंभे व ट्रांसफार्मर रास्ते से हटाने के लिए विद्युत वितरण निगम को 11 लाख रुपये दिए हैं। वहीं, पाइप लाइन हटाने के लिए जल निगम को 1.62 लाख रुपये का भुगतान किया है। दोनों निगम जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू करेंगे। उधर, पालिका की मांग पर सेतु निगम ने मांगी गई राशि का चेक काट दिया है। वहीं, वन विभाग की ओर से पेड़ काटने के लिए मांगी गई राशि का परीक्षण चल रहा है। सेतु निगम के मुताबिक परीक्षण में धनराशि कुछ कम ज्यादा हो सकती है। परीक्षण की रिपोर्ट आते ही धनराशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
निर्माण का हो चुका है शिलान्यास
गोमती नदी के गोलाघाट पर पुल निर्माण के लिए शासन ने 37 करोड़ रुपये की स्वीकृति करीब पांच महीने पहले दी थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए सेतु निगम ने पिछले महीने सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह से इसका शिलान्यास भी कराया था, लेकिन रास्ते की बाधाओं के चलते अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि दोनों निगमों को भुगतान हो चुका है। नगरपालिका व वन विभाग को भी जल्द भुगतान कर काम शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
सेतु निगम ने खंभे व ट्रांसफार्मर रास्ते से हटाने के लिए विद्युत वितरण निगम को 11 लाख रुपये दिए हैं। वहीं, पाइप लाइन हटाने के लिए जल निगम को 1.62 लाख रुपये का भुगतान किया है। दोनों निगम जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू करेंगे। उधर, पालिका की मांग पर सेतु निगम ने मांगी गई राशि का चेक काट दिया है। वहीं, वन विभाग की ओर से पेड़ काटने के लिए मांगी गई राशि का परीक्षण चल रहा है। सेतु निगम के मुताबिक परीक्षण में धनराशि कुछ कम ज्यादा हो सकती है। परीक्षण की रिपोर्ट आते ही धनराशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण का हो चुका है शिलान्यास
गोमती नदी के गोलाघाट पर पुल निर्माण के लिए शासन ने 37 करोड़ रुपये की स्वीकृति करीब पांच महीने पहले दी थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए सेतु निगम ने पिछले महीने सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह से इसका शिलान्यास भी कराया था, लेकिन रास्ते की बाधाओं के चलते अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि दोनों निगमों को भुगतान हो चुका है। नगरपालिका व वन विभाग को भी जल्द भुगतान कर काम शुरू कराया जाएगा।
