{"_id":"697e456c160fe3068d08d4c4","slug":"two-portable-compactor-machines-will-be-used-for-sanitation-purposes-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-149258-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: स्वच्छता के लिए लगेंगी दो पोर्टेबल कॉम्पैक्टर मशीनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: स्वच्छता के लिए लगेंगी दो पोर्टेबल कॉम्पैक्टर मशीनें
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
पोर्टेबल गार्बेज कॉम्पैक्टर मशीने। स्रोत-नगर पालिका
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद दो नए मॉडल की पोर्टेबल गार्बेज कॉम्पैक्टर मशीनें स्थापित करने जा रही है। इन मशीनों का संचालन गोमती नदी के किनारे सीताकुंड के पास स्थित नगर पालिका की खाली जमीन पर किया जाएगा। शहर के 25 वार्डों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के निस्तारण में तेजी आएगी।
नगर क्षेत्र की आबादी दो लाख से अधिक है। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 249.10 क्विंटल कचरा निकलता है। इसमें सूखा और गीला कचरा, अपशिष्ट, मेडिकल वेस्ट व निर्माण मलबा शामिल है। वर्तमान में कचरे का निस्तारण अलहदादपुर स्थित डंपिंग ग्राउंड और ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एमआरएफ सेंटर में किया जा रहा है।
नगर पालिका ने दो गार्बेज पोर्टेबल कॉम्पैक्टर मशीनों के साथ टोइंग वाहन खरीदने की योजना तैयार की है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मशीनें खरीद ली गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। मशीनों का संचालन होने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। प्रारंभिक चरण में नगर परिषद के कर्मचारियों को मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मार्च तक प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे काम करेगी कॉम्पैक्टर मशीन
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज ने बताया कि मशीनें बिजली से संचालित होंगी। बटन दबाते ही मशीन का गेट खुलेगा, जिसमें कचरा डाला जाएगा। मशीन कचरे को दबाकर उसके आकार को छोटा कर देगी। एक बार में लगभग 36.287 क्विंटल कचरा छोटा किया जा सकेगा। इसके बाद टोइंग वाहन के माध्यम से कचरे को निस्तारण प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। वहां कचरे का आसानी से निस्तारण किया जाएगा।
Trending Videos
नगर क्षेत्र की आबादी दो लाख से अधिक है। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 249.10 क्विंटल कचरा निकलता है। इसमें सूखा और गीला कचरा, अपशिष्ट, मेडिकल वेस्ट व निर्माण मलबा शामिल है। वर्तमान में कचरे का निस्तारण अलहदादपुर स्थित डंपिंग ग्राउंड और ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एमआरएफ सेंटर में किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका ने दो गार्बेज पोर्टेबल कॉम्पैक्टर मशीनों के साथ टोइंग वाहन खरीदने की योजना तैयार की है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मशीनें खरीद ली गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। मशीनों का संचालन होने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। प्रारंभिक चरण में नगर परिषद के कर्मचारियों को मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मार्च तक प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे काम करेगी कॉम्पैक्टर मशीन
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज ने बताया कि मशीनें बिजली से संचालित होंगी। बटन दबाते ही मशीन का गेट खुलेगा, जिसमें कचरा डाला जाएगा। मशीन कचरे को दबाकर उसके आकार को छोटा कर देगी। एक बार में लगभग 36.287 क्विंटल कचरा छोटा किया जा सकेगा। इसके बाद टोइंग वाहन के माध्यम से कचरे को निस्तारण प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। वहां कचरे का आसानी से निस्तारण किया जाएगा।
