{"_id":"686c1224e32da63657083890","slug":"archit-won-the-state-level-senior-badminton-competition-unnao-news-c-221-1-uno1004-133637-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: अर्चित ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: अर्चित ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

उन्नाव। राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अर्चित सिन्हा ने जीत हासिल की। वहीं बालिका वर्ग में विभूति सिन्हा ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
गोरखपुर के लेवेंस अकादमी चार जुलाई से छह जुलाई तक तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज प्रकाश नारायण मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बालक वर्ग डबल्स में जिले से अर्चित सिन्हा ने भी भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में अर्चित सिन्हा और अश्मित सिंह की जोड़ी ने लखनऊ के राजन यादव और तुषार गगनेजा को 23-21, 21-14 को सीधे सेटों में हराकर सीनियर बैडमिंटन डबल्स का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वहीं बालिका डबल्स में उनकी बहन विभूति सिन्हा और नेहा पाल की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके पूर्व अर्चित सिन्हा अंडर- 17 और अंडर-19 में भी यह खिताब हासिल कर चुके हैं।
इस पर उनके पिता रवि सिन्हा, सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा भानू, जिला क्रीडा अधिकारी मुकेश सभरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विमल द्विवेदी, पीके मिश्रा, जिला क्रीडा सचिव नवीन सिन्हा आदि ने बधाई दी।
विज्ञापन

Trending Videos
गोरखपुर के लेवेंस अकादमी चार जुलाई से छह जुलाई तक तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज प्रकाश नारायण मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बालक वर्ग डबल्स में जिले से अर्चित सिन्हा ने भी भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबले में अर्चित सिन्हा और अश्मित सिंह की जोड़ी ने लखनऊ के राजन यादव और तुषार गगनेजा को 23-21, 21-14 को सीधे सेटों में हराकर सीनियर बैडमिंटन डबल्स का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वहीं बालिका डबल्स में उनकी बहन विभूति सिन्हा और नेहा पाल की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके पूर्व अर्चित सिन्हा अंडर- 17 और अंडर-19 में भी यह खिताब हासिल कर चुके हैं।
इस पर उनके पिता रवि सिन्हा, सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा भानू, जिला क्रीडा अधिकारी मुकेश सभरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विमल द्विवेदी, पीके मिश्रा, जिला क्रीडा सचिव नवीन सिन्हा आदि ने बधाई दी।