{"_id":"686c112c41385ad089063b35","slug":"highway-work-started-at-the-route-diversion-point-people-struggled-with-traffic-jam-for-hours-unnao-news-c-221-1-sknp1054-133650-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईवे : रूट डायवर्जन प्वाइंट पर काम शुरू, घंटों जाम से जूझे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईवे : रूट डायवर्जन प्वाइंट पर काम शुरू, घंटों जाम से जूझे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक से बसीरतगंज और त्रिभुवनखेड़ा के पास डामरीकरण कार्य के चलते जाम के सोमवार को जाम लग गया। एक ही लेन से वाहनों के निकलने के दौरान वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वर्किंग डे होने की वजह से हाईवे से गुजर कर जाने वालों की कतार लगी थी। रोडवेज बसें और कार सवारों की हाईवे पर एक लंबी कतार लग गई। इस दौरान करीब दो से तीन घंटे तक जाम में फंसकर वाहन सवार बेहाल हो गए।
जाजमऊ से बनी बार्डर तक लखनऊ-कानपुर हाईवे की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है। अत्यधिक यातायात वाला यह हाईवे कई साल से खस्ताहाल थी। पिछले साल एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क बनवाने के साथ ही मार्ग को यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ का ठेका दिया था। हाईवे (एनएच 25) के नवीनीकरण के तहत पुरानी सड़क को उखाड़ कर डामर की नई परत बिछाई जा रही है।
एजेंसी का दावा है कि करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। अब एजेंसी ने दो दिन पहले हटे सोनिक-बसीरतगंज के बीच दो सौ मीटर क्षेत्र में लागू रूट डायवर्जन प्वाइंट पर सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया है। मशीन से खराब सड़क की एक परत को उखाड़ने का काम किए जाने के कारण एक ही लेन से वाहनों को निकाला गया। इससे वाहनों की रफ्तार रुक गई। इसके अलावा त्रिभुवनखेड़ा के पास डामरीकरण कार्य किए जाने के कारण यहां भी वाहन रेंगते हुए निकले।
इंसेट-1
एक किमी तक वाहनों की रही कतारें, जाम में फंसकर परेशान हुए लोग
हाईवे पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। उन्नाव-लालगंज (रायबरेली) के अलावा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भी शहर में इसी हाईवे से जुड़ता है। इसके चलते यातायात अधिक हो जाता है। दो जगहों पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित हुआ। एक ही लेन से वाहन निकाले गए। इससे करीब एक किमी तक वाहनों की लाइन लगी रही। करीब दो से तीन घंटे तक हाईवे पर जाम के हालात बने रहने से लोग परेशान रहे।
-- --
जल्द पूरा होगा निर्माण
त्रिभुवनखेड़ा में सात सौ मीटर कार्य शेष था। वहां डामरीकरण कराया जा रहा है। यहां पर सिंगल लेन करीब आधा किमी बाकी है। जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, सोनिक से बसीरतगंज में सड़क खोदाई कराई गई है। जल्द ही यहां पर भी डामरीकरण कराया जाएगा।
अभय सिंह, साइट इंजीनियर, जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी।
विज्ञापन

Trending Videos
जाजमऊ से बनी बार्डर तक लखनऊ-कानपुर हाईवे की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है। अत्यधिक यातायात वाला यह हाईवे कई साल से खस्ताहाल थी। पिछले साल एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क बनवाने के साथ ही मार्ग को यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ का ठेका दिया था। हाईवे (एनएच 25) के नवीनीकरण के तहत पुरानी सड़क को उखाड़ कर डामर की नई परत बिछाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजेंसी का दावा है कि करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। अब एजेंसी ने दो दिन पहले हटे सोनिक-बसीरतगंज के बीच दो सौ मीटर क्षेत्र में लागू रूट डायवर्जन प्वाइंट पर सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया है। मशीन से खराब सड़क की एक परत को उखाड़ने का काम किए जाने के कारण एक ही लेन से वाहनों को निकाला गया। इससे वाहनों की रफ्तार रुक गई। इसके अलावा त्रिभुवनखेड़ा के पास डामरीकरण कार्य किए जाने के कारण यहां भी वाहन रेंगते हुए निकले।
इंसेट-1
एक किमी तक वाहनों की रही कतारें, जाम में फंसकर परेशान हुए लोग
हाईवे पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। उन्नाव-लालगंज (रायबरेली) के अलावा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भी शहर में इसी हाईवे से जुड़ता है। इसके चलते यातायात अधिक हो जाता है। दो जगहों पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित हुआ। एक ही लेन से वाहन निकाले गए। इससे करीब एक किमी तक वाहनों की लाइन लगी रही। करीब दो से तीन घंटे तक हाईवे पर जाम के हालात बने रहने से लोग परेशान रहे।
जल्द पूरा होगा निर्माण
त्रिभुवनखेड़ा में सात सौ मीटर कार्य शेष था। वहां डामरीकरण कराया जा रहा है। यहां पर सिंगल लेन करीब आधा किमी बाकी है। जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, सोनिक से बसीरतगंज में सड़क खोदाई कराई गई है। जल्द ही यहां पर भी डामरीकरण कराया जाएगा।
अभय सिंह, साइट इंजीनियर, जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी।