{"_id":"686c118c895af6a9cb0ca017","slug":"an-old-man-was-found-dead-outside-his-house-blood-was-coming-out-of-his-nose-unnao-news-c-221-1-sknp1054-133671-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: घर के बाहर मृत मिला वृद्ध, नाक से निकल रहा था खून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: घर के बाहर मृत मिला वृद्ध, नाक से निकल रहा था खून
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन

अचलगंज। कस्बे के जंगलेश्वर मंदिर के सामने रह रहे एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव घर के बाहर पड़ा मिला। नाक से खून बहता देख स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शरीर पर चोट न देख पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
कस्बा निवासी 60 वर्षीय रामअवतार अपनी बहन बिट्टी के साथ जंगलेश्वर मंदिर के सामने रहते थे। सुबह उनकी बहन बिट्टी सरसौल स्थित एक मंदिर दर्शन करने करने गई थीं। देर शाम जब घर आई तो घर के सामने ही उनके भाई का शव पड़ा देख चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।बहन बिट्टी ने बताया कि उनकी शादी डामरखेड़ा गांव में हुई थी। पांच साल से पति से अलग जंगलेश्वर मंदिर के पास अविवाहित भाई रामअवतार के साथ रह रही थी।
बहन ने भाई की नाक से खून निकलता देख व चोट का निशान देख हत्या का शक जताया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मृतक रामअवतार की बहन ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कस्बा निवासी 60 वर्षीय रामअवतार अपनी बहन बिट्टी के साथ जंगलेश्वर मंदिर के सामने रहते थे। सुबह उनकी बहन बिट्टी सरसौल स्थित एक मंदिर दर्शन करने करने गई थीं। देर शाम जब घर आई तो घर के सामने ही उनके भाई का शव पड़ा देख चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।बहन बिट्टी ने बताया कि उनकी शादी डामरखेड़ा गांव में हुई थी। पांच साल से पति से अलग जंगलेश्वर मंदिर के पास अविवाहित भाई रामअवतार के साथ रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन ने भाई की नाक से खून निकलता देख व चोट का निशान देख हत्या का शक जताया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मृतक रामअवतार की बहन ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।