सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   wall collapsed

दीवार ढही, युवक की मौत, बारह घायल

ब्यूरो अमर उजाला, उन्नाव Updated Sun, 09 Oct 2016 12:56 AM IST
विज्ञापन
wall collapsed
debris - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
loader
Trending Videos

Trending Videos

बीघापुर थानाक्षेत्र के गांव रावतपुर में घर के बाहर की दीवार गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बारह लोग घायल हो गए। पूर्व प्रधान की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर देख पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रावतपुर गांव निवासी गुरुप्रसाद रैदास के यहां बेटी की गोद भराई व नाती के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। घर पर रिस्तेदारों की भीड़ एकत्र थी। शाम लगभग छह बजे अचानक घर के बाहर की दीवार गिर पड़ी। इससे महेश(35)पुत्र बाबूलाल निवासी पूरनदासखेड़ पुरवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं विशाल(7)पुत्र रामू निवासी कालपी, शिवशंकर पुत्र लक्ष्मण प्रसाद पूरनदासखेड़ा पुरवा, अनीश व अनुज पुत्रगण धर्मेंद रावतपुर उसकी बहन अंशिका(5) के अलावा लगभग बारह लोग घायल हो गए। दीवार गिरते ही घर में कोहराम मच गया। सभी अपने-अपने बच्चाें व रिस्तेदारों को देखने लगे। जानकारी पर पूर्व प्रधान शिव प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलवाया। इसमें पांच गंभीर घायलों को सीएचसी लाया गया। जबकि अन्य को मामूली चोटें आने पर सिकंदरपुर करन के ही एक अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। सीएचसी आए घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिव प्रसाद ने बताया कि दीवार पक्की बनी थी लेकिन जोड़ाई उसकी गारे से थी। काफी पुरानी दीवार होने से वह गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

खुशियों की जगह मचा कोहराम
रावतपुर गांव निवासी गुरुप्रसाद के घर में खुशियों का माहौल था। एक साथ दो-दो कार्यक्रम होने से सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। एक हादसे ने खुशियां मातम में बदल दीं। हसने की जगह चीखने की आवाजें आने लगीं। काम छोड़ परिजन अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए दौड़ने लगे। अचानक दीवार गिरने से किसी की यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों का दरवाजे मजमा लग गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed