{"_id":"693efe4a8be60761550bd6fb","slug":"names-of-new-voters-can-also-be-added-in-the-middle-of-sir-unnao-news-c-221-1-sknp1055-141821-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: एसआईआर के बीच में भी जुड़वाए जा सकते हैं नए वोटरों के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: एसआईआर के बीच में भी जुड़वाए जा सकते हैं नए वोटरों के नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान भी नए नाम बढ़वाए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 18 साल की आयु पूर्ण करने वालों को नाम बढ़वाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों की सुविधा दे रखी है। ऑनलाइन तरीके में तो घर बैठे स्वयं ही लोग फार्म भर सकते हैं जबकि ऑफलाइन में बीएलओ के पास से फार्म छह लेकर वापस उनके पास ही जरूरी अभिलेखों के साथ जमा करना होगा।
चार नवंबर से एसआईआर शुरू हुआ था। पहले चार दिसंबर तक इसे पूरा करना था। पहली बार तारीख बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी। फिर भी काम पूरा न होने पर तारीख बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी गई है। एसआईआर में वर्ष 2003 व 2025 की सूची का मिलान किया जा रहा है। एसआईआर के दौरान नए वोटर बनने को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर के बीच में भी नए वोटर बनने पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।
18 साल की आयु पूर्ण कर चुके कोई भी नागरिक वोटर बन सकता है। इसके लिए ऑन व ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं दी गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसआईआर के दौरान नए नाम के लिए आवेदन न होने की लोगों को गलत जानकारी है। इस समयावधि में भी यदि कोई अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो ऑफलाइन तरीके से संबंधित बीएलओ से मिलकर फार्म छह लेकर उसे भरकर और जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर कहीं से भी फार्म भर सकते हैं।
बीएलए तैनात करने में सपा, बसपा व भाजपा अव्वल, कांग्रेस व आप फिसड्डी
एसआईआर के दौरान पोलिंग बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तैनात करने में चार प्रमुख दलों में कांग्रेस को छोड़कर अन्य तीन दल अव्वल साबित हुए हैं। वहीं कांग्रेस व आप निचले पायदान पर हैं। चार नवंबर से चल रहे एसआईआर में सभी पोलिंग बूथों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए तैनात करने का अनुरोध किया गया था। जिले में 2501 पोलिंग बूथ हैं। अभी तक इन बूथों पर सपा, बसपा व भाजपा ने शत प्रतिशत बीएलए तैनात कर दिए हैं। इन दलों के सभी छह विधानसभाओं में प्रत्येक बूथ पर बीएलए की तैनाती है। वहीं कांग्रेस ने महज 256 बूथों पर ही अपने एजेंट नियुक्त किए हैं। इसमें बांगरमऊ में 196, भगवंतनगर में 52 और पुरवा में आठ बीएलए तैनात किए गए हैं जबकि सफीपुर, मोहान व उन्नाव में संख्या शून्य है। आम आदमी पार्टी की स्थिति तो सबसे खराब है। आप के तो सिर्फ 52 एजेंट ही बूथों पर तैनात हो पाए हैं।
Trending Videos
चार नवंबर से एसआईआर शुरू हुआ था। पहले चार दिसंबर तक इसे पूरा करना था। पहली बार तारीख बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी। फिर भी काम पूरा न होने पर तारीख बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी गई है। एसआईआर में वर्ष 2003 व 2025 की सूची का मिलान किया जा रहा है। एसआईआर के दौरान नए वोटर बनने को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर के बीच में भी नए वोटर बनने पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 साल की आयु पूर्ण कर चुके कोई भी नागरिक वोटर बन सकता है। इसके लिए ऑन व ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं दी गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसआईआर के दौरान नए नाम के लिए आवेदन न होने की लोगों को गलत जानकारी है। इस समयावधि में भी यदि कोई अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो ऑफलाइन तरीके से संबंधित बीएलओ से मिलकर फार्म छह लेकर उसे भरकर और जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर कहीं से भी फार्म भर सकते हैं।
बीएलए तैनात करने में सपा, बसपा व भाजपा अव्वल, कांग्रेस व आप फिसड्डी
एसआईआर के दौरान पोलिंग बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तैनात करने में चार प्रमुख दलों में कांग्रेस को छोड़कर अन्य तीन दल अव्वल साबित हुए हैं। वहीं कांग्रेस व आप निचले पायदान पर हैं। चार नवंबर से चल रहे एसआईआर में सभी पोलिंग बूथों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए तैनात करने का अनुरोध किया गया था। जिले में 2501 पोलिंग बूथ हैं। अभी तक इन बूथों पर सपा, बसपा व भाजपा ने शत प्रतिशत बीएलए तैनात कर दिए हैं। इन दलों के सभी छह विधानसभाओं में प्रत्येक बूथ पर बीएलए की तैनाती है। वहीं कांग्रेस ने महज 256 बूथों पर ही अपने एजेंट नियुक्त किए हैं। इसमें बांगरमऊ में 196, भगवंतनगर में 52 और पुरवा में आठ बीएलए तैनात किए गए हैं जबकि सफीपुर, मोहान व उन्नाव में संख्या शून्य है। आम आदमी पार्टी की स्थिति तो सबसे खराब है। आप के तो सिर्फ 52 एजेंट ही बूथों पर तैनात हो पाए हैं।
