{"_id":"6941b14addb73a48250f3698","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141935-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: कोहरा बना काल, एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से पलटी कार, टायर फटा 500 मीटर घिसटी, चार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: कोहरा बना काल, एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से पलटी कार, टायर फटा 500 मीटर घिसटी, चार की मौत
विज्ञापन
फोटो-10- अशोक अग्रवाल (फाइल फोटो)।
विज्ञापन
बांगरमऊ (उन्नाव)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की हवाई पट्टी पर भीषण कोहरे में सोमवार की रात 3:30 बजे तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गाजियाबाद के उद्यमी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके भतीजे सहित चार लोगों की मौत हो गई। यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होने और आगे का दाहिना टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराकर 500 मीटर तक कई बार पलटती हुई चली गई। हादसे की सूचना पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पोस्टमार्टम के बाद चारों शव गाजियाबाद भेज दिया गया।
गाजियाबाद के ए-1102 वीआईपी एड्रेस राजनगर एक्सटेंशन निवासी अशोक अग्रवाल (55) की गाजियाबाद में नमक की फैक्टरी है। वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के व्यापार के सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही न्यूज टीवी 27 चैनल के सीईओ भी थे। अशोक सोमवार की शाम 4:30 बजे साथ में काम करने वाले भतीजे दिल्ली के गोविंदपुर निवासी अभिनव अग्रवाल (20) पुत्र सतीश अग्रवाल, न्यूज चैनल के डिप्टी सीईओ आकाश गुप्ता (32) पुत्र विनोद और लोकजनशक्ति पार्टी के दिल्ली के महासचिव व चैनल के एसोसिएट डायरेक्टर कानपुर के थाना चकेरी संजीव नगर मोहल्ला निवासी अवनेश उर्फ अवनीश गुप्ता (29) पुत्र रामकुमार के साथ फॉरच्यूनर कार से लखनऊ के लिए निकले थे। कार अभिनव अग्रवाल चला रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कबीरपुर खंभौली गांव के पास हवाई पट्टी पर पहुंचे थे। घना कोहरा होने से कोई वाहन, बाएं तरफ से ओवरटेक करते समय टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई और उसका दाहिने तरफ आगे का टायर फट गया और कार चला रहे अभिनव गिर गए। इसके बाद कार कई बार पलटते और डिवाइडर से टकराते करीब 500 मीटर दूर तक चली गई। अशोक अग्रवाल सहित तीन लोग कार में ही फंस गए।
सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम और बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय ने कर्मियों की मदद से कार को किनारे कराया और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों लोगों को निकाला जा सका। कार में लगे सभी सात एयरबैग खुल गए थे लेकिन गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि एयर बैग भी फट गए थे। सीओ संतोष सिंह ने सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे की सूचना पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के पंचायतीराज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, बेटे अरविंद राजभर के साथ पोस्टमार्टम हाउस और परिजनों को सांत्वना दी। एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और कोतवाली पुलिस ने चारों शव का पोस्टमार्टम कराया और एंबुलेंस से गाजियाबाद भिजवाया।
कोतवाली अखिलेश पांडेय ने बताया कि कोहरा और कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। बताया कि कार में 51 हजार रुपये, अंगूठी, चेन व मोबाइल फोन सहित जो भी सामान मिला था, परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की विस्तृत जांच भी की जा रही है।
Trending Videos
गाजियाबाद के ए-1102 वीआईपी एड्रेस राजनगर एक्सटेंशन निवासी अशोक अग्रवाल (55) की गाजियाबाद में नमक की फैक्टरी है। वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के व्यापार के सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही न्यूज टीवी 27 चैनल के सीईओ भी थे। अशोक सोमवार की शाम 4:30 बजे साथ में काम करने वाले भतीजे दिल्ली के गोविंदपुर निवासी अभिनव अग्रवाल (20) पुत्र सतीश अग्रवाल, न्यूज चैनल के डिप्टी सीईओ आकाश गुप्ता (32) पुत्र विनोद और लोकजनशक्ति पार्टी के दिल्ली के महासचिव व चैनल के एसोसिएट डायरेक्टर कानपुर के थाना चकेरी संजीव नगर मोहल्ला निवासी अवनेश उर्फ अवनीश गुप्ता (29) पुत्र रामकुमार के साथ फॉरच्यूनर कार से लखनऊ के लिए निकले थे। कार अभिनव अग्रवाल चला रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कबीरपुर खंभौली गांव के पास हवाई पट्टी पर पहुंचे थे। घना कोहरा होने से कोई वाहन, बाएं तरफ से ओवरटेक करते समय टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई और उसका दाहिने तरफ आगे का टायर फट गया और कार चला रहे अभिनव गिर गए। इसके बाद कार कई बार पलटते और डिवाइडर से टकराते करीब 500 मीटर दूर तक चली गई। अशोक अग्रवाल सहित तीन लोग कार में ही फंस गए।
सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम और बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय ने कर्मियों की मदद से कार को किनारे कराया और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों लोगों को निकाला जा सका। कार में लगे सभी सात एयरबैग खुल गए थे लेकिन गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि एयर बैग भी फट गए थे। सीओ संतोष सिंह ने सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे की सूचना पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के पंचायतीराज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, बेटे अरविंद राजभर के साथ पोस्टमार्टम हाउस और परिजनों को सांत्वना दी। एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और कोतवाली पुलिस ने चारों शव का पोस्टमार्टम कराया और एंबुलेंस से गाजियाबाद भिजवाया।
कोतवाली अखिलेश पांडेय ने बताया कि कोहरा और कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। बताया कि कार में 51 हजार रुपये, अंगूठी, चेन व मोबाइल फोन सहित जो भी सामान मिला था, परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की विस्तृत जांच भी की जा रही है।

फोटो-10- अशोक अग्रवाल (फाइल फोटो)।

फोटो-10- अशोक अग्रवाल (फाइल फोटो)।

फोटो-10- अशोक अग्रवाल (फाइल फोटो)।
